पीडीएस के अनाज की कालाबाजारी प्रकरण में प्राथमिकी दर्ज

गुरुवार की रात पीडीएस के अनाज की कालाबाजारी प्रकरण पर गंभीर हुए बीडीओ सह प्रभारी एमओ कमलेंद्र कुमार सिन्हा ने जमुआ थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है.

By Prabhat Khabar News Desk | June 23, 2024 12:05 AM

जमुआ.

गुरुवार की रात पीडीएस के अनाज की कालाबाजारी प्रकरण पर गंभीर हुए बीडीओ सह प्रभारी एमओ कमलेन्द्र कुमार सिन्हा ने जमुआ थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. कहा गया है कि बीते 20 जून की देर रात सूचना मिली की प्रखंड के चरघरा पंचायत क्षेत्र के गनियाडीह के कुछ ग्रामीण एक व्यक्ति द्वारा पीडीएस का दो क्विंटल चावल ( चार बोरा) अवैध रूप से बाइक से ले जाता पकड़ा गया है. सूचना के आलोक में जमुआ थाना प्रभारी को ग्रामीणों द्वारा पकड़े गये दो क्विंटल राशन के साथ आरोपी को थाना लाने का निर्देश दिया. इसके बाद घटना की सत्यता का सत्यापन करने के लिए घटना स्थल पर जाकर ग्रामीणों द्वारा पकड़े गये व्यक्ति सूरज कुमार साव (पिता किशोरी साव बलगो) ते चावल से सबंधित कागजात की मांग की गयी तो किसी प्रकार का कागजात प्रस्तुत नहीं किया. सूरज कुमार साव ने बताया कि गनियाडीह गांव के हरि देव वर्मा ने उसे 20 रुपये किलो चावल देने की बात कही थी. इसके बाद वह चार हजार रुपये देकर चावल खरीद कर घर जा रहा था. मामले को ले जनवितरण प्रणाली की खाद्यान्न को खुले बाजार में बेचने वाले व खरीदने वाले दोनों ही झारखंड लक्षित सार्वजनिक वितरण प्रणाली नियंत्रण की सुसंगत धारा के आरोपी हैं. इधर आवेदन के आलोक में थाना प्रभारी मणिकांत कुमार ने मामला दर्ज करते हुए पीडीएस का चावल खरीदने वाले सूरज कुमार साव को जेल भेज दिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version