Giridih News: व्यवसायी के घर डाका मामले में अज्ञात अपराधियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज
Giridih News: बिरनी प्रखंड मुख्यालय से 700 मीटर व बिरनी थाना से लगभग एक किलोमीटर दूर स्थित बिराजपुर थाना मोड़ के पास गुरुवार की रात व्यवसायी राजेश मोदी पिता सुरेश मोदी के किराना दुकान व घर में बदमाशों डाका डालकर 9 लाख की लूट की थी. इस मामले में बिरनी थाना में कांड संख्या 04/025 दर्ज कर लिया गया है. राजेश मोदी के पिता सुरेश मोदी के आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है.
घटना के बाद शुक्रवार को पूरे दिन भर सरिया बगोदर एसडीपीओ धनंजय राम के नेतृत्व में पुलिस निरीक्षक ज्ञान रंजन, बिरनी थाना प्रभारी आकाश भारद्वाज, भरकट्टा ओपी प्रभारी के द्वारा पड़रिया पंचायत भवन में लगे सीसीटीवी, बरहमसिया पेट्रोल पंप, सरिया बराकर नदी स्थित पेट्रोल पंप, बिरनी प्रखंड मुख्यालय स्थित गोपी वर्मा का जेरोक्स दुकान, सिमराढाब बनपुरा रोड में एक व्यक्ति के घर में लगी सीसीटीवी फुटेज चेक किया गया, लेकिन कुछ विशेष सुराग पुलिस कर्मियों को हाथ नहीं लगा.
इसके बाद पुलिस ने राजधनवार, सरिया, बगोदर क्षेत्र में शुक्रवार की रात भर छापेमारी की. एसडीपीओ धनंजय राम ने कहा कि शातिर तरीके से अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया है. कुछ को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. उम्मीद है जल्द ही अपराधियों को पकड़ने में सफल होंगे.दहशत में हैं ग्रामीण और व्यवसायी
क्षेत्र में लगातार हो रही डकैती, लूटपाट से जहां व्यवसायी वर्ग में दहशत है, वहीं आम जनता भी अपने आप को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं. लोगों का कहना है कि जब अपराधी चौक-चौराहों व भीड़-भाड़ जगह पर घटना को अंजाम देकर सफल हो जा रहे हैं तो ग्रामीण जनता का सुरक्षा कैसे सम्भव हो सकेगा. इस तरह की बढ़ती घटनाओं पर पुलिस जल्द खुलासा करे तभी पुलिस पर लोगों का भरोसा कायम हो सकेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है