तीन स्थानों पर लगी आग, लाखों का नुकसान
बेंगाबाद में तीन अगल-अलग स्थानों पर अगलगी से हजारों रुपये की संपति का नुकसान हुआ है. पहली घटना शुक्रवार की शाम को गेनरो गांव में घटी.
बेंगाबाद. बेंगाबाद में तीन अगल-अलग स्थानों पर अगलगी से हजारों रुपये की संपति का नुकसान हुआ है. पहली घटना शुक्रवार की शाम को गेनरो गांव में घटी. किसान हुरो साव के खपरैल के मकान में आग लगने से तीन क्विंटल चावल, दो क्विटंल आलू, दो क्विंटल गेहूं, पचास किलो सरसो, सात हजार नकद, कपडे, बर्तन सहित एक लाख से अधिक मूल्य की संपत्ति जलकर राख हो गया. ग्रामीणों के प्रयास से आग पर काबू काबू पाया गया, लेकिन तब तक किसान को काफी नुकसान हो चुका था. दूसरी घटना कर्णपुरा पंचायत के दनुआडीह गावं की है. किसान सुलेमान मियां के खपरैल मकान में शुक्रवार की शाम आग लगने से कपडे, बर्तन, अनाज सहित एक लाख की संपत्ति का नुकसान हुआ है. यहां भी ग्रामीणों के प्रयास से आग बुझायी गयी. तीसरी घटना सोनबाद पंचायत के महदैया गांव का है. गणेश मंडल, गरेश्वर मंडल और मनी मंडल सगे भाई हैं. शुक्रवार की रात दो बजे अचानक घर के बगल में बांस के झुंड में आग की तेज लपट उठने लगी. यह देख तीनों भाइयों ने हल्ला किया. शोर सुनकर ग्रामीण जमा हुए और आग को बुझाने में जुट गये. आग की भयावहता को देखते हुए रात में ही फायर बिग्रेड को जानकारी दी गयी. कुछ ही देर में अग्निशमन टीम पहुंची और आग बुझाने में जुट गयी. लेकिन, तब तक एक हजार से अधिक बांस जल गये. वहीं आग की चपेट में आने से आम, कटहल सहित कई अन्य प्रजाति के पेड़ों को भी नुकसान हुआ है. तीनों स्थानों पर आग लगने के कारणों का पता नहीं चला है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है