बंसवाड़ी में लगी आग, अग्निशमन वाहन पहुंचा

प्रखंड के देवनडीह-भोगतिया लोहारी गांव स्थित मैदान व बांसवाड़ी में शनिवार की दोपहर आग लग गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | April 20, 2024 11:47 PM

गांडेय. प्रखंड के देवनडीह-भोगतिया लोहारी गांव स्थित मैदान व बांसवाड़ी में शनिवार की दोपहर आग लग गयी. ग्रामीणों ने अगलगी की सूचना पंचायत के मुखिया को दी. खिया की सूचना पर गिरिडीह से अग्निशमन वाहन पहुंचा और आग पर काबू पाया. मैदान में आग लगने से मैदान में सूखे घास और छोटे पौधे जलने लगे. आग धीरे – धीरे आग बांस के पौधे में लग गयी. नकुल पंडित व भोला पंडित के कई बांस के पेड़ जलने लगे. इस बीच आंनद पंडित के घर में भी आग लग गयी. सूचना पर अग्निशमन की वाहन पहुंचा और आग में काबू पाया गया. ग्रामीणों के अनुसार मैदान के ऊपर गुजरे विद्युत तार के टकराने से आग लगी.

असामाजिक तत्वों ने झाड़ियों में लगायी आग :

गिरिडीह. शहर के शास्त्रीनगर उसरी नदी के समीप स्थित भारतीय सांख्यिकी संस्थान के कैंपस की झाड़ियों में असामाजिक तत्वों ने आग लगा दी. आग झाड़ियों में फैलने लगी. आग की लपट व धुआं देख आसपास के लोगों ने सांख्यिकी विभाग में कार्यरत कर्मियों को इसकी सूचना दी. लोगों ने गार्ड के सहयोग से आग पर काबू पाया. बताया गया कि कुछ असामाजिक तत्व सांख्यिकी विभाग के कैंपस में नशे का सेवन करते हैं. आशंका जतायी जा रही है यहां आने वाले युवकों ने ही आग लगायी.

Next Article

Exit mobile version