बिस्किट-टॉफी, लच्छा, पाव दुकान में लगी आग, तीन लाख का नुकसान
शहर के पानी टंकी के बगल से बस स्टैंड जाने वाले रोड में संचालित एक दुकान में शनिवार-रविवार की दरमियानी रात आग लग गई. रविवार की सुबह दमकल की टीम ने आग पर काबू पाया. तीन लाख का नुकसान होने की बात कही जा रही है.
गिरिडीह.
शहर के पानी टंकी के बगल से बस स्टैंड जाने वाले रोड में संचालित एक दुकान में शनिवार-रविवार की दरमियानी रात आग लग गई. रविवार की सुबह दमकल की टीम ने आग पर काबू पाया. हादसे का शिकार हुई दुकान में बिस्किट-टॉफी, लच्छा, पाव बेचा जाता है. दुकान संचालक मो. असलम अंसारी ने बताया कि हर दिन की तरह शनिवार की रात को 8 बजे के बाद दुकान बंद कर अपने घर चले गए. रविवार की सुबह दुकान के बगल निवासी मो. निसार ने दुकान में आग लगने की सूचना फोन पर दी. मौके पर पहुंच कर देखा तो पूरे दुकान में आग की लपटें उठ रही थीं. इसके बाद दमकल को इसकी सूचना दी गई. दमकल टीम ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया. अनुमान लगाया जा रहा है कि शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगी है. इस अगलगी की घटना में लगभग 3 लाख रुपए समान का नुकसान हुआ है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है