गैस रिफिलिंग के दौरान दुकान में लगी आग, सामग्री जली

लोगों ने आग लगने की सूचना अग्निशमन व बिरनी पुलिस को दी. सूचना मिलते ही बिरनी के एएसआई एमके सिंह घटनास्थल पर पहुंचे और भीड़ को हटाया. घटना के बाद लगभग 45 मिनट के बाद राजधनवार से अग्निशमन वाहन पहुंचा.

By Prabhat Khabar News Desk | August 28, 2024 11:22 PM
an image

प्रखंड मुख्यालय से सटे बरहमसिया मोड़ के पास संचालित असरफ जूता चप्पल की दुकान में बुधवार शाम लगभग पांच बजे आग लग गयी. आग लगने की सूचना मिलने पर स्थानीय लोग पहुंचे. लोगों ने आग लगने की सूचना अग्निशमन व बिरनी पुलिस को दी. सूचना मिलते ही बिरनी के एएसआई एमके सिंह घटनास्थल पर पहुंचे और भीड़ को हटाया. घटना के बाद लगभग 45 मिनट के बाद राजधनवार से अग्निशमन वाहन पहुंचा. कर्मी नंदू महतो व बीरेंद्र यादव ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. घटना के संबंध में बताया जाता है कि असरफ अंसारी अपने जूता चप्पल दुकान में छोटी गैस टंकी में गैस भर रहा था. इसी दौरान बीच सिलिंडर ब्लास्ट होने से आग लग गयी. राहत यह रही कि किसी को कुछ नहीं हुआ. घटना के बाद लोगों में अफरा-तफरी मच गयी. स्थानीय लोगों ने दुकान में लगी आग को बुझाने का काफी प्रयास किया, लेकिन धुआं के कारण सफलता नहीं मिली. सूचना पर प्रमुख रामू बैठा, झामुमो नेता मुमताज अंसारी भी पहुंचे. एएसआई एमके सिंह ने कहा कि गैस भरने के दौरान घटना घटने की जानकारी मिल रही है. अग्निशमन वाहन के आने पर आग पर काबू पा लिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version