राजधनवार.
धनवार के लालबाजार में शनिवार की दोपहर मो. खाजा पिता फरीद अंसारी के घर में आग लग गयी. इसमें 11 हजार नकद सहित लगभग एक लाख की संपत्ति जलकर राख हो गयी. आग लगने के कारण पता नहीं चल पाया. स्थानीय मुखिया सजरुल अंसारी ने बताया कि घर के सभी लोग घर बंद कर खेत में काम करने गये थे. इसी बीच घर की खिड़कियों से धुआं निकलता देख लोगों ने हल्ला किया. लोग इकट्ठा हुए और आग बुझाने में जुट गये. धुआं के कारण आग बुझाने में काफी मशक्कत करनी पड़ी. अगलगी में घर में रखा फ्रीज, अलमारी, 11 हजार रुपये, ड्रेसिंग टेबल, पलंग, कपड़ा सहित अन्य सामान जल गया.नगदी, जेवर व जमीन के कागजात की चोरी
गांडेय.
गांडेय थाना क्षेत्र के मोहनडीह में नेजाम अंसारी की छत का दरवाजा तोड़कर चोरों ने नगदी, जेवर समेत अन्य सामान की चोरी कर ली. भुक्तभोगी ने गांडेय थाना में आवेदन देकर जांच व कार्रवाई की मांग की है. नेजाम के अनुसार शुक्रवार की रात परिवार के सदस्य खाना खाकर सो गये थे. शनिवार की सुबह उठकर देखा तो छत पर लगे दरवाजे का ताला टूटा पाया. छानबीन में पता चला कि चोरों ने घर में रखा 90 हजार रुपये नकद समेत जमीन के कागजात तथा सोने व चांदी के जेवर की चोरी कर ली है. सूचना पर गांडेय थाना प्रभारी रघुनाथ सिंह सदल-बल गांव पहुंचे और जांच शुरू कर दी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है