दो घरों में लगी आग, ढाई लाख की संपत्ति का नुकसान

देवरी थाना क्षेत्र केनयासांखो टोला तिलयडीह में शुक्रवार की रात दो घरों में हुई अगलगी की घटना में लगभग ढाई लाख की संपत्ति जलकर राख हो गयी. आशंका है कि शॉर्ट सर्किट से पहले पंचानन तिवारी के ढलाई के घर में आग लगी हुई, जिसकी लपट लखन तिवारी के खपरैल के घर तक फैल गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | June 15, 2024 11:21 PM

देवरी.

देवरी थाना क्षेत्र केनयासांखो टोला तिलयडीह में शुक्रवार की रात दो घरों में हुई अगलगी की घटना में लगभग ढाई लाख की संपत्ति जलकर राख हो गयी. आशंका है कि शॉर्ट सर्किट से पहले पंचानन तिवारी के ढलाई के घर में आग लगी हुई, जिसकी लपट लखन तिवारी के खपरैल के घर तक फैल गयी. घटना में पंचानन तिवारी के घर मे रखा गेहूं, सरसों, चावल, देशी घी, पांच हजार रुपये नकद राशि, जमीन व बीमा से संबंधित कागजात सहित एक लाख रुपये की संपत्ति जलकर राख हो गयी. वहीं, लखन तिवारी का खपरैल का घर जल गया. घर मे रखा गेहूं चावल, कपड़ा जलकर नष्ट हो गया. अगलगी से लखन तिवारी को डेढ़ लाख का नुकसान हुआ. भुक्तभोगी परिवारों ने जिला प्रशासन से मुआवजा की मांग की है. जानकारी के मुताबिक शुक्रवार की रात अधिक गर्मी की वजह से घर के सदस्य घर के आंगन व छत पर सो रहे थे. इसी क्रम में रात तकरीबन एक बजे घर के परिवार वालों को अगलगी की जानकारी मिली. घर के सदस्यों ने ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पाया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version