शॉर्ट सर्किट से सीएसपी में लगी आग, चार लाख की संपत्ति राख
शॉर्ट सर्किट से सीएसपी में लगी आग, चार लाख की संपत्ति राख
झारखंडधाम. जमुआ थाना क्षेत्र के मुरखारी गांव में संचालित सीएसपी में गुरुवार शाम शॉट सर्किट से आग लग गयी. अगलगी में ने लाखों रु के उपकरण समेत अन्य सामान जल कर खाक हो गये. विदित हो कि आग लगने के समय सीएसपी बंद था. संचालक राजेश पंडित ने बताया कि वह सेंटर बंद कर गांव के एक शादी समारोह में फोटो ग्राफी करने गया था. आग लगने के बाद आसपास के लोगों ने कमरे से धुआं निकलते देख हो-हल्ला किया. सूचना पर वह चाबी लेकर पहुंचे तब तक कमरे में रखे सामान जल चुके थे. कहा कि अगलगी में तीन लैपटॉप, दो मा़ॅनिटर, दो प्रिंटर, दो कैमरा, चार्जर, फ्रिजर, सीसी टीवी कैमरा, वीडियो रिकॉर्डिंग का चार्जर, काउंटर, चार हार्ड डिस्क, दो पंखा, सात हजार नगदी समेत कई कागजात समेत कई अन्य छोटे मोटे सामान जल कर क्षतिग्रस्त हो गया. कहा कि अगलगी में करीब चार लाख की संपत्ति का नुकसान हुआ है. सूचना पर सामाजिक कार्यकर्ता लक्ष्मण महतो, वार्ड नागेश्वर सिंह, पप्पू पंडित, संजय पंडित, बासुदेव पंडा, मनोज सिंह आदि पहुंचे और पीड़ित का ढाढ़स बंधाया.