गिरिडीह : गिरिडीह के बगोदर बाजार में स्थित फुटपाथ दुकानों में गुरुवार की सुबह पांच बजे अचानक आग लग गयी. इस घटना में लाखों रुपये का नुकसान हुआ है. घटना के बाबत बताया जाता है कि बगोदर बाजार के पुरानी जीटी रोड पर तरह तरह की कई फुटपाथ दुकानें मौजूद हैं. आग लगने की घटना से करीब दस दुकान इसकी चपेट आ गये. आग की लपटें इतनी तेज थी कि दुकानों में रखे सामान ब्लास्ट करने लगा थे.
घटना की जानकारी मिलने के बाद फायर ब्रिग्रेड मौके पर पहुंची. तब तक करीब दस दुकानें जल कर पूरी तरह खाक हो गयी थी. भयानक आगलगी को देखते हुए ग्रामीणों ने भी अपने अपने स्तर से आग पर काबू पाने में सहयोग किया. जानकारी के मुताबिक सभी दुकानों को मिलाकर तकरीबन 30 लाख रुपये के सामान जल गया है.
Also Read: गिरिडीह में चार अलग-अलग सड़क हादसों में पांच की मौत
बता दें कि भयानक आगजनी को देखते हुए सभी अपनी अपनी दुकानों को हटाने में जुटे रहे. हालांकि, अभी तक आग लगने का कारणों का पता नहीं चल सका है. घटना की जानकारी मिली तो बगोदर- सरिया अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी धनजय कुमार राम, थाना प्रभारी सुख सागर सिंह चौधरी भी मौके पर पहुंचे और आगजनी के वजहों को जानने की कोशिश की.