वज्रपात से घर में लगी आग, छह लाख की संपत्ति नष्ट

देवरी : वज्रपात की चिंगारी से छह परिवारों के एक संयुक्त घर में आग लग जाने से छह लाख रुपये की संपत्ति जल कर नष्ट हो गयी. घटना देवरी की कोशोगोंदोदिघी पंचायत के नवादा गांव की है. बताया जाता है कि रविवार की रात दस बजे तेज हवा के साथ अचानक हुए वज्रपात की चिंगारी […]

By Prabhat Khabar News Desk | April 21, 2020 4:31 AM

देवरी : वज्रपात की चिंगारी से छह परिवारों के एक संयुक्त घर में आग लग जाने से छह लाख रुपये की संपत्ति जल कर नष्ट हो गयी. घटना देवरी की कोशोगोंदोदिघी पंचायत के नवादा गांव की है. बताया जाता है कि रविवार की रात दस बजे तेज हवा के साथ अचानक हुए वज्रपात की चिंगारी से गांव के रामकिशोर साव, महेंद्र साव, हीरामन साव, हारो साव, सुरेश साव व अगनू साव के संयुक्त खपरैल के मकान में अचानक आग लग गयी.

इस दौरान घर के सदस्यों ने बाहर निकल कर किसी तरह अपनी जान बचायी. हालांकि इस दौरान घर के अंदर बंधे चौदह बकरा व बकरी की मौत हो गयी. घटना में भुक्तभोगी परिवारों को लगभग छह लाख रुपये की क्षति पहुंची. इधर आग लगने की घटना की सूचना पाकर देवरी के सीओ सुधीर कुमार, थाना प्रभारी अनूप रोशन भेंगरा, मुखिया प्रतिनिधि शंभु कुमार शर्मा, पंचायत समिति सदस्य हरिशंकर प्रसाद वर्मा नवादा गांव पहुंचे और घटना की जानकारी ली. भुक्तभोगी परिवारों ने मुआवजा देने की मांग की है.तेज हवा के कारण तेजी से फैली आग :बताया जाता है जिस वक्त वज्रपात व आग लगने की घटना हुई, उस वक्त तेज आंधी चल रही थी. वहीं घर में बिचाली भी रखी हुई थी.

तेज हवा के कारण आग की लपटें बिचाली में पकड़ ली. हालांकि आग लगने के पंद्रह मिनट के बाद हुई तेज बारिश से आग की लपटें कमजोर पड़ गयी. इस दौरान ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत कर आग को बुझाया. दो बच्चे घर में फंसे रहने पर मची अफरातफरी :घर से निकल कर जान बचाने के क्रम में बड़े लोग तो सफल हो गये, लेकिन मनोज साव का चार वर्षीय पुत्र आयुष कुमार व प्रदीप साव की आठ वर्षीय पुत्री प्रीति कुमारी घर के अंदर ही फंस गये. इससे अफरातफरी मच गयी. इस दौरान परिवार के सदस्यों ने जान जोखिम में डालकर दोनों को सुरक्षित बाहर निकाला.

पीड़ित परिवारों को मिलेगा मुआवजा : सीओ इस बाबत देवरी के सीओ व बीडीओ सुधीर कुमार ने बताया कि भुक्तभोगी परिवार के सदस्यों द्वारा घटना की जानकारी दी गयी है. वज्रपात से घर में आग लगी है. प्रावधान के अनुसार पीड़ित परिवारों को मुआवजा दिलाया जायेगा.किस परिवार को कितनी क्षति : अगलगी की घटना में रामकिशोर साव के घर के अंदर रखे कपड़े, चावल, पुआल, बिछावन, बर्तन, तीन बकरा व तीन बकरी समेत डेढ़ लाख रुपये की संपत्ति नष्ट हो गयी. हीरामन साव को डेढ़ लाख रुपये की क्षति पहुंची है. महेंद्र साव के घर में रखे चावल, मोबाइल, कपड़ा, चार बकरी व चार बकरा समेत डेढ़ लाख रुपये की संपत्ति जल गयी. हारो साव, सुरेश साव व अगनू साव को 50-50 हजार का नुकसान हुआ. भुक्तभोगी परिवारों ने मुआवजा देने की मांग की है.

Next Article

Exit mobile version