गिरिडीह में चली गोली, दो जिंदा समेत तीन खोखा बरामद, जानें क्या है पूरा मामला
कार्यक्रम के बाद घुटन दास का पुत्र अपनी बाइक से घर लौट रहा था. इसी दौरान पहले से घात लगाकर बैठे अपराधियों ने उस पर फायरिंग कर दी. लेकिन निशाना चूक जाने के कारण वह गोली उसे नहीं लगी
गिरिडीह : गिरिडीह के मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के सिहोडीह में बीती रात दो पक्षों विवाद हो गया. जिसमें फायरिंग होने की बात सामने आयी है. इस घटना में एक युवक पर गोली चली. लेकिन, गनीमत रही कि गोली उसे छूकर निकल गयी और वह बाल बाल बच गया. मामले की सूचना मिलने के बाद पुलिस 4 लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि बीती रात करीब 12. 30 बजे सिहोडीह के हरिजन मुहल्ला में मनसा पूजा का आयोजन किया गया था.
जहां नाचने गाने का भी कार्यक्रम रखा गया था. कार्यक्रम के बाद घुटन दास का पुत्र अपनी बाइक से घर लौट रहा था. इसी दौरान पहले से घात लगाकर बैठे अपराधियों ने उस पर फायरिंग कर दी. लेकिन निशाना चूक जाने के कारण वह गोली उसे नहीं लगी. इधर, घटना की सूचना मिलने के बाद मुफ्फसिल पुलिस देर रात को ही मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल शुरू कर दी. पुलिस ने घटनास्थल से दो जिंदा समेत तीन खोखा बरामद किया है. फिलहाल पुलिस इस मामले में चार लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.