18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शिव मोहल्ला के पास हुए दो समुदायों के बीच झड़प मामले में तीन प्राथमिकियां हुई दर्ज

मौलाना आजाद चौक के पास मुहर्रम का जुलूस आने के दौरान शिव मोहल्ला के नजदीक दो समुदायों के बीच हुई झड़प के मामले में पुलिस ने तीन अलग-अलग प्राथमिकियां दर्ज की है.

मौलाना आजाद चौक के पास मुहर्रम का जुलूस आने के दौरान शिव मोहल्ला के नजदीक दो समुदायों के बीच हुई झड़प के मामले में पुलिस ने तीन अलग-अलग प्राथमिकियां दर्ज की है. एक प्राथमिकी शिव मोहल्ला में प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी सुमित कुमार घोष के लिखित शिकायत पर की गई है जबकि दूसरी प्राथमिकी शिव मोहल्ला निवासी गौतम कुमार और तीसरी प्राथमिकी जेएमएम के नेता इरशाद अहमद वारिस के लिखित आवेदन पर की गई है. दंडाधिकारी श्री घोष ने अपने आवेदन में बताया है कि मुस्लिम मोहल्ला अखाड़ा की मुहर्रम जुलूस मुस्लिम बाजार होते हुए रात लगभग 9.45 बजे शिव मोहल्ला पहुंची ही थी कि अचानक हो-हल्ला शुरू हो गया और पत्थर चलने लगी. इसी दौरान लगभग 300 लोग उत्पात मचाने लगे. वरीय अधिकारियों को सूचना देने पर अतिरिक्त पुलिस बल तुरंत पहुंची और उपद्रव्यियों को तीतर-बितर किया. तब मामला नियंत्रित हो सका. वहीं जेएमएम के नेता इरशाद अहमद वारिस ने कहा है कि कुछ शरारती तत्वों ने शांतिपूर्ण जुलूस पर पथराव किया और माहौल बिगाड़ने की कोशिश की है. मो. वारिस ने चार-पांच नामजद समेत दर्जनों लोगों के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज करने का अनुरोध किया है. वहीं शिव मोहल्ला के गौतम कुमार ने अपने लिखित शिकायत में कहा है कि वे घर में थे लेकिन हो-हल्ला सुनकर जब बाहर निकले तो देखा कि समीप के मोहल्लें के लोग नजायज भीड़ को उकसा रहे हैं और आस्था व धर्म जाति के खिलाफ नारेबाजी भी कर रहे हैं. इसी दौरान कुछ लोगों ने हमलोगों के साथ मारपीट किया और तोड़ फोड़ की. पुलिस प्रशासन के पहुंचने के बाद मामला शांत हुआ. गौतम ने अपने शिकायत में कई नामजद लोगों के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज करने का अनुरोध किया है. गिरिडीह नगर थाना के प्रभारी शैलेस प्रसाद ने बताया कि दोनों पक्षों से एक-एक और एक दंडाधिकारी के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है. विवेश जालान ने भी आवेदन दिया है. पूरे मामले की छानबीन की जा रही है.

पुलिस की त्वरित कार्रवाई से बड़ा हादसा टला

गिरिडीह शहर में स्थित मुस्लिम बाजार का इलाका काफी संवेदनशील माना जाता है. इस इलाके में दोनों समुदाय के लोग रहते हैं. बुधवार की रात जब दोनों पक्ष के लोग एकत्रित होकर हो-हंगामा कर रहे थे और पथराव शुरू ही किया था कि पुलिस ने तुरंत मोर्चा संभाल लिया. घटना की सूचना मिलते ही अतिरिक्त बल भी पहुंच गयी और तुरंत भीड़ को तितर बितर कर दिया गया. इस दौरान पुलिस ने आत्म संयम के साथ-साथ विवेकपूर्ण निर्णय लिया और दोनों समुदाय के लोगों को घटनास्थल से खदेड़ दिया. एक ओर जहां शिव मोहल्ला के लोगों को तुरंत घर में जाने की चेतावनी दी वहीं दूसरी ओर कुरैशी मोहल्ला के लोगों को अलग-थलग किया. पुलिस ने अपनी सूझबूझ से लगभग एक घंटे में स्थिति को नियंत्रित कर लिया. यदि पुलिस तुरंत घटनास्थल पर नहीं पहुंचती तो स्थित बेकाबू हो सकती थी. बताया जाता है कि सूचना पर गिरिडीह के एसपी दीपक कुमार शर्मा, एसडीपीओ विनोद रवानी, डीएसपी अंकिता राय, डीएपी कौशर अली समेत नगर थाना प्रभारी शैलेस प्रसाद व मुफस्सिल थाना प्रभारी श्याम महतो तुरंत घटनास्थल पर पहुंच गये थे. इसके बाद गिरिडीह शहर के हर संवेदनशील इलाके में तुरंत पुलिस गश्त तेज कर दी गई. ताकि इस तनाव का असर अन्यत्र हो.

मेरा घर व दुकान पर हमला किया : विवेश

इधर, मौलाना आजाद चौक के पास रह रहे विवेश जालान ने भी गिरिडीह नगर थाना में एक आवेदन देकर हमलावरों के विरूद्ध कार्रवाई की मांग की है. उन्होंने बताया कि कुछ लोग उनके घर के सामने लगभग साढ़े नौ बजे एकत्रित हुए और नारेबाजी की. इसी क्रम में मामला तनावपूर्ण हो गया. वे काफी देर तक लोगों को समझा रहे थे लेकिन कोई सुनने को तैयार नहीं था. उन्होंने कहा कि इसी क्रम में उनके घर व दुकान को टारगेट किया गया और पथराव किया गया. श्री जालान ने कहा कि इस घटना में उन्हें भारी नुकसान हुआ है और मेरी आस्था भी आहत हुई है.

पुलिस सतर्क है, संवेदनशील इलाके में पेट्रोलिंग तेज : एसपी

एसपी दीपक कुमार शर्मा ने कहा कि छिंटपुट घटनाओं को छोड़ मुहर्रम शांति पूर्वक संपन्न हो गया. बताया कि गिरिडीह के शिव मोहल्ला के पास कुछ असामाजिक तत्वों ने माहौल बिगाड़ने की कोशिश की थी पुलिस ने उसे नियंत्रित कर लिया है. जिले भर में पुलिस सतर्क है. संवेदनशील इलाकों को चिन्हित कर जवानों की तैनाती की गई है और पेट्रोलिंग तेज कर दिया गया है. उन्होंने कहा कि शिव मोहल्ला मामले में तीन लोगों को हिरासत में लिया गया था उन्हें पीआर बांड पर छोड़ दिया गया है. कहा कि पुलिस और प्रशासन की ओर से जो वीडियो रिकॉर्डिंग करायी जा रही थी उसे और सीसीटीवी कैमरों से फुटेज एकत्रित किये गये हैं. टीम अध्ययन कर रही है. जिन लोगों ने माहौल बिगाड़ने की कोशिश की है उनके विरूद्ध विधि संवत कार्रवाई होगी.

फिलिस्तीनी झंडा जब्त, हुई निरोधात्मक कार्रवाई

गिरिडीह. देवरी के खरियोडीह करबला में फिलिस्तीनी झंडा फहराने की शिकायत पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए झंडे को जब्त कर लिया है. एक आवेदन भी पुलिस को मिली है जिस पर जांच पड़ताल शुरू कर दी गई है. एसपी दीपक कुमार शर्मा ने बताया कि झंडे को जब्त करने के बाद पूरे मामले की जांच की जा रही है. फिलहाल निरोधात्मक कार्रवाई की गई है. इस मामले में भी जिन लोगों ने गलत कदम उठाया है उनके विरूद्ध कार्रवाई की जायेगी. श्री शर्मा ने बताया कि बगोदर के बालक गांव में भी माहौल बिल्कुल शांत हो गया है. दंडाधिकारी के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है. एहतियात के तौर पर पुलिस बल की तैनाती की गई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें