Loading election data...

अलग-अलग मामलों में फरार चल रहे पांच अभियुक्त गिरफ्तार

गिरिडीह के एसपी दीपक कुमार शर्मा के निर्देश पर शनिवार को अलग-अलग थाना पुलिस की टीम ने विशेष छापेमारी अभियान चलाकर फरार चल रहे अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.

By Prabhat Khabar News Desk | June 23, 2024 12:37 AM

गिरिडीह.

गिरिडीह के एसपी दीपक कुमार शर्मा के निर्देश पर शनिवार को अलग-अलग थाना पुलिस की टीम ने विशेष छापेमारी अभियान चलाकर फरार चल रहे अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. अहिल्यापुर पुलिस ने कांड संख्या 02/24 भादवि 414/ 30 (टू) कोल माइंस एक्ट के अभियुक्त सुभाष मंडल पिता जयनारायण मंडल रसनजोरी से पकड़ा गया. वहीं, ताराटांड़ थाना कांड सं-21/24, भादवि 304(बी)/34 के प्राथमिक अभियुक्त समीना बीबी पति-समीम अंसारी, समीम अंसारी बोड़ो गगनपुर, ताराटांड़ को देवघर जिले के सोनारायठाड़ी से गिरफ्तार किया गया. जमुआ थाना कांड संख्या 136/24 भादवि 379/414 भादवि तथा 07 आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 के प्राथमिकी अभियुक्त सूरज कुमार साव पिता किशोरी साव बलगो तथा जमुआ थाना कांड संख्या 137/24 भादवि 147/149/323/324/307/354 /379/504/506 भादवि के प्राथमिकी अभियुक्त शंभु साव पिता-रामेश्वर साव खरगडीहा को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

फरार अभियुक्त को पुलिस ने भेजा जेल

बेंगाबाद. बेंगाबाद पुलिस ने लंबे समय से फरार अभियुक्त राजू साव (गेनरो) को गिरफ्तार कर शनिवार को जेल भेज दिया है. बताया जाता है कि अभियुक्त के खिलाफ बेंगाबाद थाना में मामला दर्ज था. मामला दर्ज होने के बाद से वह फरार चल रहा था. इधर न्यायालय से गिरफ्तारी वारंट जारी होने के बाद हरकत में आई पुलिस उसकी गिरफ्तारी में जुट गयी. इस बीच थाना प्रभारी जितेंद्र कुमार सिंह ने गुप्त सूचना पर छापेमारी अभियान चलाकर अभियुक्त राजू साव को गिरफ्तार किया. आवश्यक प्रक्रिया के बाद उसे जेल भेज दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version