मारपीट में घायल की मौत मामले में पांच आरोपित गिरफ्तार

मारपीट में घायल की मौत मामले में पांच आरोपित गिरफ्तार

By Prabhat Khabar News Desk | April 2, 2024 11:13 PM

प्रतिनिधि, जमुआ

जमुआ थाना क्षेत्र के भिखोडीह गांव में बीते 25 मार्च को दो पक्षों में हुई मारपीट में एक पक्ष से घायल प्रकाश राय की इलाज के दौरान मौत के मामले में पुलिस ने पांच नामजद को गिरफ्तार कर लिया है. अभियुक्त किसुन राय(पिता गंगो राय) ,शिवम राय (पिता किसुन राय),सूरज राय (पिता बबलू राय) आनंद राय (गांगो राय), बबलू राय (पिता श्यामसुंदर राय)को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. बता दें कि इस मामले में नामजद अभियुक्तों का गिरफ्तारी करने को लेकर पुलिस अधीक्षक ने पांच सदस्यीय टीम का गठन किया गया. नेतृत्व ख़रीमहुआ एसडीपीओ नीरज कुमार सिंह कर रहे थे. टीम में जमुआ पुलिस निरीक्षक प्रमोद कुमार सिंह, थाना प्रभारी मणिकांत कुमार, एसआइ रोहित कुमार सिंह, छाया किस्कू शामिल थे. पुलिस ने आरोपियों की गिरफ्तार करने के साथ कांड में प्रत्युक्त कुल्हाड़ी एवं लोहे का रड भी बरामद कर लिया है. बता दें कि मृतक के पुत्र गुड्डू राय के आवेदन पर जमुआ थाना में कांड संख्या 75 / 24 के तहत मामला दर्ज किया गया था.

इधर, जमुआ थाना प्रभारी मणिकांत कुमार ने कहा कि इस कांड में शामिल अन्य नामजद अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी अभियान चला रही है. जल्द शेष अभियुक्त को भी गिरफ्तारी कर लिया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version