जस्ट डायल एप व व्हाट्सऐप पर गेमिंग लिंक भेज ठगी करने वाले पांच गिरफ्तार

जस्ट डायल एप और व्हाट्सएप पर गेमिंग लिंक भेज कर ठगी करने वाले पांच साइबर अपराधियों को गिरिडीह की साइबर पुलिस ने गांडेय थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया है.

By Prabhat Khabar News Desk | June 13, 2024 10:54 PM

प्रतिनिधि, गिरिडीह

जस्ट डायल एप और व्हाट्सएप पर गेमिंग लिंक भेज कर ठगी करने वाले पांच साइबर अपराधियों को गिरिडीह की साइबर पुलिस ने गांडेय थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया है. आरक्षी अधीक्षक दीपक कुमार शर्मा को प्रतिबिंब पोर्टल से सूचना प्राप्त हुई थी कि गांडेय क्षेत्र से साइबर अपराध की घटना हो रही है. उन्होंने साइबर डीएसपी आबिद खान के नेतृत्व में टीम गठित कर छापेमारी करने का निर्देश दिया. टीम ने देवघर जिला के मारगोमुंडा बनसिमी निवासी शहनवाज अंसारी, डुमरिया के दीपक कुमार, गिरिडीह जिला के हीरोडीह के टिकोडीह निवासी उपेंद्र कुमार महथा, तिसरी के भीता गांव के रंजीत चौधरी व बिरनी थाना क्षेत्र के भदखा निवासी प्रकाश कुमार वर्मा को गिरफ्तार करने में सफलता पायी. गिरफ्तार अभियुक्तों ने पुलिस को बताया कि व्हाट्सएप पर गेमिंग एप लेसर बुक के 247 डॉट कॉम व जस्ट डायल डॉट कॉम के माध्यम से लोगों से ठगी करते थे. पुलिस ने उनके पास से 18 मोबाइल, 29 सिम कार्ड, 13 एटीएम कार्ड, सात पासबुक, 20 आधार कार्ड, एक पैनकार्ड, एक लैपटॉप और दो क्यूआर कोड बरामद किया है. पुलिस ने साइबर थाना में कांड संख्या-24/2024 दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है. छापेमारी टीम में साइबर डीएसपी आबिद खान के अलावा साइबर थाना प्रभारी अजय कुमार, गुंजन कुमार, पुनीत कुमार गौतम, संजय मुखियार, जितेंद्र महतो, दामोदर मेहता व जवान शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version