22.6 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बेंगाबाद से गिरफ्तार पांच साइबर अपराधियों को भेजा गया जेल

मातृत्व लाभ दिलाने, न्यूड वीडियो कॉलिंग कराने का झांसा देकर करते थे ठगी

प्रतिनिधि, गिरिडीह.

मातृत्व लाभ दिलाने, न्यूड वीडियो कॉलिंग कराने व लड़की उपलब्ध कराने का झांसा देकर ठगी करने वाले बेंगाबाद क्षेत्र से गिरफ्तार पांच साइबर अपराधियों को पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर मंगलवार को जेल भेज दिया है. साइबर अपराधियों के पास से नौ मोबाइल, सिम, एटीएम व पैन कार्ड भी बरामद किया गया है.

टीम गठित कर की गयी छापेमारी :

जानकारी के अनुसार पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार शर्मा को सूचना प्राप्त हुई कि प्रतिबिंब पोर्टल के माध्यम से बेंगाबाद थाना क्षेत्र में कुछ साइबर अपराधी आम लोगों से ठगी कर रहे हैं. सूचना के आधार पर साइबर डीएसपी आबिद खान के नेतृत्व में टीम गठित कर थाना प्रभारी अजय कुमार, पुअनि रामप्रवेश यादव, पुअनि पुनीत कुमार गौतम, सअनि गजेंद्र कुमार, आरक्षी दामोदर प्रसाद मेहता, अरुण कुमार के सहयोग से छापामारी की गयी. इस दौरान पुलिस ने छापेमारी करते हुए पांच साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है. मामले में साइबर थाना कांड संख्या 32/2024 दर्ज करते हुए गिरफ्तार अमजद अंसारी उर्फ डबलू (पिता-सफीक अंसारी, ग्राम देवाटांड़, बेंगाबाद), खुर्शीद अंसारी (पिता-रज्जाक अंसारी, ग्राम-देवाटांड़, बेंगाबाद), मोहन मंडल (पिता-भुनेश्वर मंडल, ग्राम-करिहारी, थाना मुफ्फसिल), विक्की मंडल (पिता-महेंद्र मंडल, ग्राम-कुष्टो नावाडीह, थाना-डुमरी) एवं मोजाहिद (पिता- सारीग इलियास, वर्तमान पता ग्राम चिरुआं, चिचाकी, थाना सरिया व स्थायी पता ग्राम-लाल महजीद बाड़ा, अब्दुल्ला शाखा बाजार, थाना कोतवाली जिला मुरादाबाद, उत्तरप्रदेश) को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है.

अभियुक्तों ने अपराध कबूला :

गिरफ्तार अभियुक्तों ने अपने स्वीकारोक्ति बयान में बताया कि वे साइबर ठगी करने के लिए गर्भवती महिलाओं के मोबाइल पर कॉल कर उन्हें मातृत्व राशि का लाभ दिलाने के नाम पर ठगी करते थे. इसके अलावा लड़की से न्यूड वीडियो कॉलिंग करवाने एवं लड़की उपलब्ध कराने का झांसा देकर लिंक भेज कर ठगी करते थे. साथ ही एयरटेल पैमेंट बैंक एवं कुरियर सर्विस का कस्टमर केयर सर्विस बन कर भी लोगों को ठगते थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें