गिरिडीह. दीनदयाल अंत्योदय योजना-राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन योजना के तहत बैंकों से ऋण प्राप्त लाभुकों व क्रेडिट लिंकेज प्राप्त स्वयं सहायता समूह के सदस्यों का उद्यमिता विकास कार्यक्रम का पांच दिवसीय गैर आवासीय प्रशिक्षण का प्रारंभ शनिवार को सारथी सोसाइटी के सहयोग से शुरू हुआ. उद्घाटन जिला उद्योग केंद्र के दीपक कुमार व नगर मिशन प्रबंधक सुमित कुमार घोष ने किया. प्रशिक्षण कार्यक्रम में कुल 109 लोग प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं. सुमित कुमार घोष ने कहा कि सरकार द्वारा उद्यमिता विकास के लिए शहरी गरीबों को अत्यंत कम ब्याज पद पर बैंकों से ऋण प्रदान किया जाता है, लेकिन व्यवसाय सफलतापूर्वक व व्यवस्थित ढंग से चलाने में व्यावसायिक कौशल की महत्वपूर्ण भूमिका होती है. इसी उद्देश्य से प्रशिक्षण दिया जा रहा है. कार्यक्रम में व्यवसाय स्थापित करने में आने वाली समस्या, स्थल, बाजार व प्रोडक्ट का चयन, मार्केटिंग का तरीका, लेखाकंन, सरकार की योजनाएं व सफल उद्यमी के गुण से संबंधित प्रशिक्षण दिया जायेगा. मौके पर नगर निगम के गुप्ता रविदास, तारकनाथ पांडेय, सामुदायिक संगठनकर्ता, सभी सामुदायिक संसाधन सेविका तथा सारथी सोसाइटी के अमित कुमार जायसवाल, अभय दुबे, सुनीता कुमारी, लक्ष्मी कुमारी आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है