रक्षा बंधन पर बलियापुर स्थित कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय की पांच छात्राएं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को राखी बांधेंगी. इन छात्राओं को राष्ट्रपति भवन बुलाया गया है. छात्राओं के साथ शिक्षिका रीता कुमारी भी जायेंगी. पीएम को रखी बांधने जानेवाली छात्राओं में पायल कुमारी, लवली कुमारी, गुड़िया मोदी, सुमती कुमारी और राजश्री कुमारी शामिल हैं. सभी 16 अगस्त को ट्रेन से नयी दिल्ली के लिए रवाना होंगी. बताते चलें कि पूरे राज्य से कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में पढ़ने वाली 30 छात्राओं को राष्ट्रपति भवन बुलाया गया है. इन छात्राओं के साथ छह शिक्षिकाएं भी जायेंगी. हर प्रमंडल से एक विद्यालय का चयन किया गया है. राज्य भर के छह कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय की 30 छात्राएं व छह शिक्षिकाएं 16 अगस्त को धनबाद में जुटेंगी. धनबाद स्टेशन से आसनसोल-आनंद विहार स्पेशल ट्रेन पकड़कर दिल्ली के लिए रवाना होंगी.
स्टेट खिलाड़ी हैं राजश्री
कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय बलियापुर में अध्ययनरत राजश्री कुमारी खेल के क्षेत्र में जिले का मान बढ़ा रही है. वह खो-खो की अंडर-14 प्रतियोगिता की स्टेट खिलाड़ी है. छात्राओं को इसकी जानकारी मिलने के बाद सभी में उत्साह है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है