बेंगाबाद प्रखंड की चपुआडीह पंचायत के प्रतापपुर मैदान के पास मंगलवार की शाम मधुमक्खियों ने हमला कर पांच लोगों को घायल कर दिया. काफी मशक्कत के बाद मधुमक्खियों के झुंड से पांचों बचे. इसके बाद घायलों ने स्थानीय स्तर पर इलाज कराया. प्रतापपुर मैदान के पास विशाल बरगद के पेड़ में मधुमक्खियों का छत्ता है. मंगलवार की शाम में काम कर लौट रहा एक ट्रैक्टर वहां रूका. एक मजदूर बगल में शौच करने चला गया, जबकि तीन मजदूर ट्रैक्टर के पास खड़े थे. इस दौरान किसी पंछी ने मधुमक्खियों के छत्ते में चोंच मार दी. इससे मधुमक्खियों के झुंड ने मजदूरों पर हमला बोल दिया. घायल मजदूरों में नावाडीह का बाबूजान टुडू, मोतीलाल मरांडी, बुधन टुडू व प्रतापपुर के मोतीलाल हांसदा शामिल हैं. वहीं, शोरगुल सुनकर बुधन टुडू की पत्नी मंझली हेंब्रम वहां पहुंची, तो मधुमक्खियों ने उसे भी घायल कर दिया. सभी मजदूरों का इलाज स्थानीय स्तर पर ग्रामीण चिकित्सकों से कराया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है