अवैध बालू लदे पांच ट्रैक्टर जब्त, चालक फरार
मरी एसडीएम के आदेश के बाद स्थानीय प्रशासन व पुलिस लगातार दूसरे दिन शुक्रवार को अभियान चलाकर अवैध बालू लदे पांच ट्रैक्टर पकड़ने में सफलता पायी.
डुमरी.
डुमरी एसडीएम के आदेश के बाद स्थानीय प्रशासन व पुलिस लगातार दूसरे दिन शुक्रवार को अभियान चलाकर अवैध बालू लदे पांच ट्रैक्टर पकड़ने में सफलता पायी. डुमरी सीओ शशिभूषण वर्मा व पुलिस इंस्पेक्टर मनोज कुमार शुक्रवार के संयुक्त नेतृत्व में अभियान चलाकर दो अवैध बालू लदे ट्रैक्टर केबी रोड से और तीन जामतारा पुलिस बैरियर के समीप पकड़ा. इस दौरान ट्रैक्टर चालक भाग खड़े हुए. बाद में टीम ने सभी ट्रैक्टर को जब्त कर अनुमंडल कार्यालय परिसर ले आयी. सीओ ने बताया कि अवैध बालू लदे पांच ट्रैक्टर पकड़े गये हैं. अग्रेतर कार्रवाई के लिए इसकी सूचना खनन विभाग व एसडीएम डुमरी को दे दी गयी है. गुरुवार को डुमरी पुलिस और खनन विभाग ने अभियान चलाकर अवैध बालू लदे दो ट्रैक्टर पकड़ा था. इस संबंध में डुमरी थाना में ट्रैक्टर चालक और मालिक के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. मालूम रहे कि डुमरी एसडीएम शहजाद परवेज ने बालू के अवैध उत्खनन और परिवहन के खिलाफ सख्त रूख अपनाते हुए 29 मई को आदेश जारी कर चेकपोस्ट पर दंडाधिकारियों के साथ पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्त किया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है