26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एक सप्ताह में मतदान केंद्रों की व्यवस्था दुरुस्त करने का निर्देश

देवरी के बीडीओ कुमार बंधु कच्छप ने शनिवार को बिजली विभाग के सहायक अभियंता, प्रखंड के मुखिया व पंचायत सचिव के साथ बैठक की.

देवरी. देवरी के बीडीओ कुमार बंधु कच्छप ने शनिवार को बिजली विभाग के सहायक अभियंता, प्रखंड के मुखिया व पंचायत सचिव के साथ बैठक की. प्रखंड मुख्यालय सभागार में आयोजित बैठक में प्रखंड के सभी 162 मतदान केंद्रों पर पानी, बिजली, शौचालय, रैंप की स्थिति की समीक्षा की गयी. समीक्षा के उपरांत सभी मुखिया व पंचायत सचिव को एक सप्ताह में मतदान केंद्रों में पानी, शौचालय को दुरुस्त करने का निर्देश दिया गया. वहीं बिजली विभाग के सहायक अभियंता राहुल विश्वकर्मा को सभी मतदान केंद्र में बिजली कनेक्शन देने की बात कही गयी. से जोड़ने का निर्देश दिया गया. बैठक में बीपीआरओ राधेश्याम राणा, मुखिया दामोदर साहू, बनारस सिंह, मुखिया प्रतिनिधि नकुल महथा, राहुल कुमार, नवीन मुर्मू, पंचायत सेवक शिकार मरांडी, दशरथ प्रसाद, मोहन तुरी, रामदेव प्रसाद वर्मा, संजय साहू आदि उपस्थित थे.

बीडीओ ने कलस्टर बूथ का किया निरीक्षण

पीरटांड़.

बीडीओ मनोज कुमार मरांडी ने शनिवार को कई मतदान केंद्रों व कलस्टर बूथों का निरीक्षण किया. बूथ में पानी, बिजली, शौचालय आदि का जायजा लेकर संबंधित विभाग को व्यवस्था दुरुस्त करने की बात कही. बीडीओ ने खम्हरबाद,बिशनपुर समेत अन्य गांवों के बूथ पर पहुंते. इस दौरान स्थानीय लोगों के साथ बैठक कर पेंशन, राशन,आवास आदि समस्या सुनी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें