देवरी. देवरी के बीडीओ कुमार बंधु कच्छप ने शनिवार को बिजली विभाग के सहायक अभियंता, प्रखंड के मुखिया व पंचायत सचिव के साथ बैठक की. प्रखंड मुख्यालय सभागार में आयोजित बैठक में प्रखंड के सभी 162 मतदान केंद्रों पर पानी, बिजली, शौचालय, रैंप की स्थिति की समीक्षा की गयी. समीक्षा के उपरांत सभी मुखिया व पंचायत सचिव को एक सप्ताह में मतदान केंद्रों में पानी, शौचालय को दुरुस्त करने का निर्देश दिया गया. वहीं बिजली विभाग के सहायक अभियंता राहुल विश्वकर्मा को सभी मतदान केंद्र में बिजली कनेक्शन देने की बात कही गयी. से जोड़ने का निर्देश दिया गया. बैठक में बीपीआरओ राधेश्याम राणा, मुखिया दामोदर साहू, बनारस सिंह, मुखिया प्रतिनिधि नकुल महथा, राहुल कुमार, नवीन मुर्मू, पंचायत सेवक शिकार मरांडी, दशरथ प्रसाद, मोहन तुरी, रामदेव प्रसाद वर्मा, संजय साहू आदि उपस्थित थे.
एक सप्ताह में मतदान केंद्रों की व्यवस्था दुरुस्त करने का निर्देश
देवरी के बीडीओ कुमार बंधु कच्छप ने शनिवार को बिजली विभाग के सहायक अभियंता, प्रखंड के मुखिया व पंचायत सचिव के साथ बैठक की.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement