फ्लैग मार्च निकाल लॉकडाउन के पालन का संदेश

राजधनवार : लॉकडाउन का सख्ती से पालन कराने तथा सोशल डिस्टेंसिंग मेंटेन कराने को लेकर गुरुवार को खोरीमहुआ एसडीपीओ नवीन कुमार सिंह के नेतृत्व में धनवार में फ्लैग मार्च निकाला गया. पुलिस पदाधिकारियों ने पुलिस जवानों के साथ धनवार थाना परिसर से निकल पूरे बाजार सहित प्रखंड क्षेत्र के खोरीमहुआ, केंदुआ, जहनाडीह, घोड़थंभा, डोरंडा आदि […]

By Pritish Sahay | April 17, 2020 1:56 AM

राजधनवार : लॉकडाउन का सख्ती से पालन कराने तथा सोशल डिस्टेंसिंग मेंटेन कराने को लेकर गुरुवार को खोरीमहुआ एसडीपीओ नवीन कुमार सिंह के नेतृत्व में धनवार में फ्लैग मार्च निकाला गया. पुलिस पदाधिकारियों ने पुलिस जवानों के साथ धनवार थाना परिसर से निकल पूरे बाजार सहित प्रखंड क्षेत्र के खोरीमहुआ, केंदुआ, जहनाडीह, घोड़थंभा, डोरंडा आदि जगहों पर पहुंच मार्च किया. इस दौरान कोरोना के संक्रमण से बचने आहूत लॉकडाउन व सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की अपील की गयी.

एसडीपीओ नवीन कुमार सिंह व धनवार थाना प्रभारी रूपेश कुमार सिंह ने बताया कि पूरा विश्व कोरोना नामक महामारी से जूझ रहा है. ऐसे में सतर्कता ही हमारा बचाव है. सभी लोग सरकार व प्रशासन के निर्देशों का पालन करें. बेवजह घरों से ना निकलें. जरूरत पर अगर आप निकलें तो मास्क जरूर लगाएं और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें. कुछ भी छूने के बाद साबून से हाथ अवश्य धोएं. फ्लैग मार्च में एसआइ मुकेश दयाल सिंह, एएसआई अजय सिंह आदि सहित दर्जनों पुलिस जवान शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version