22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गिरिडीह में फ्लाइंग स्क्वायड और पुलिस ने चार वाहनों से बरामद किये 5.90 लाख रुपये

लोकसभा चुनाव को लेकर फ्लाइंग स्क्वायड और पुलिस लगातार चेकिंग अभियान चला रही है. इसी कड़ी में सोमवार को जिले में तीन अलग-अलग स्थानों पर पांच लाख 90 हजार रुपये जब्त किये गये.

कहां कितनी राशि मिली : बेंगाबाद थाना के समीप दो वाहनों से 2,58,710 रुपये मिले घोड़थंभा ओपी क्षेत्र के नीमाडीह में कार से 2.32 लाख रुपये जब्त सरिया में बैंककर्मी के पिता की कार से एक लाख रुपये बरामद प्रभात खबर टोली, बेंगाबाद/खोरीमहुआ/सरिया : लोकसभा चुनाव को लेकर फ्लाइंग स्क्वायड और पुलिस लगातार चेकिंग अभियान चला रही है. इसी कड़ी में सोमवार को जिले में तीन अलग-अलग स्थानों पर पांच लाख 90 हजार रुपये जब्त किये गये. ये पैसे बेंगाबाद, सरिया थाना और घोरथंभा ओपी क्षेत्र में बरामद हुए. पहली कार्रवाई में बेंगाबाद थाना के सामने सोमवार की सुबह पुलिस बल व उड़नदस्ता दल वाहनों की जांच कर रहा था. बेंगाबाद थाना प्रभारी जितेंद्र कुमार सिंह के नेतृत्व में की जा रही जांच में पिकअप वैन बीआर 09जीसी 0995 व बीआर 09जीसी 0744 छोटकी खरगडीहा से बेंगाबाद की ओर आते दिखीं. दोनों वाहनों को रोककर छानबीन की गयी. जांच टीम ने बीआर 09जीसी 0995 के चालक से 1,51,790 रुपये तथा बीआर 09जीसी 0744 के चालक से 1,06,920 रुपये बरामद किये. वहीं घोड़थंभा ओपी क्षेत्र में कोडरमा-गिरिडीह मुख्य सड़क पर नीमाडीह में बनाये गये चेकपोस्ट पर फ्लाइंग स्क्वायड ने एक कार जेएच 02बीएम 3117 से 2.32 लाख रुपये बरामद किये. ये रुपये रांची के डोरंडा के परमेश्वर स्वर्णकार के हैं. इस बाबत परमेश्वर स्वर्णकार ने बताया कि वह अपने पुत्र के साथ निजी वाहन से खरीदारी के लिए तिलैया जा रहे थे. इसी दौरान पुलिस ने रुपये जब्त किये. बताया कि अभिषेक की शादी 25 अप्रैल को है. ओपी प्रभारी विभूति देव ने बताया कि राशि जब्त करने की जानकारी वरीय अधिकारियों को दी गयी है. परमेश्वर रुपये के संबंध में आवश्यक जानकारी नहीं दे सके हैं. बताते चलें कि आदर्श चुनाव आचार संहिता लागू होने के चलते इतनी बड़ी रकम लेकर चलने पर रोक है. चेकपोस्ट पर तैनात मजिस्ट्रेट सोनू कुमार ने बताया कि आचार संहिता अनुपालन के लिए सभी वाहनों की जांच की जा रही है. मौके पर धनवार थाना प्रभारी नंद कुमार पाल, एएसआइ मुंशी यादव, दीपक मंडल आदि मौजूद थे. उधर, सरिया पुलिस ने थाना के समीप चलाये जा रहे चेकिंग अभियान के दौरान सोमवार को एक बैंककर्मी के पिता के पास से एक लाख रुपये नकद जब्त किये. बैंककर्मी के पिता अपने चारपहिया वाहन से बोकारो से पूर्णिया जा रहे थे. इसी दौरान पुलिस ने कार रोककर तलाशी ली. तलाशी में एक लाख रुपये मिले. पुलिस ने रुपये से संबंधित कागजात की मांग की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें