गुरुवार की सुबह धनवार, खोरीमहुआ समेत घोड़थंभा आदि क्षेत्रों में घना कोहरा अलसुबह से करीब दस बजे तक बना रहा. इस दौरान स्कूल वाहनों से लेकर, भारी वाहन, लंबी दूरी की गाड़ियां सड़कों पर धीमी गति से चली. नरेश राय, अभिमन्यु शर्मा, सलीम अहमद, जावेद मियां, अरविंद सिंह, संजय यादव आदि किसानों ने कहा कि पहले भारी बारिश और असमय कोहरा से आलू की बोआई में देर होगी तथा खेतों में गिरे धान की फसल को नुकसान होगा. कहा कि अत्यधिक बारिश तथा उसके बाद असमय मौसम में घना कोहरा जनजीवन को प्रभावित करेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है