Loading election data...

झालसा ने लगाया जागरूकता सह साक्षरता शिविर

झालसा रांची के निर्देश तथा प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार मनोज प्रसाद के आदेशानुसार पृथ्वी दिवस पर सोमवार को प्लस टू उच्च विद्यालय गिरिडीह में जागरूकता सह साक्षरता शिविर लगाया.

By Prabhat Khabar News Desk | April 22, 2024 11:16 PM

गिरिडीह. झालसा रांची के निर्देश तथा प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार मनोज प्रसाद के आदेशानुसार पृथ्वी दिवस पर सोमवार को प्लस टू उच्च विद्यालय गिरिडीह में जागरूकता सह साक्षरता शिविर लगाया गया. नेतृत्व जिला विधिक सेवा प्राधिकार की सचिव सोनम विश्नोई कर रही थीं. बच्चों को प्रोत्साहित करने के लिए निबंध लेख प्रतियोगिता हुई. बताया गया भारत समेत लगभग 195 से ज्यादा देश 22 अप्रैल को पृथ्वी दिवस के रूप में मनाते हैं. पृथ्वी के महत्व को समझते हुए और इसके संरक्षण के लिए पूरे विश्व के लोगों ने 22 अप्रैल का दिन चुना. वर्ष 1970 से पृथ्वी दिवस मनाया जा रहा है. विश्व पृथ्वी दिवस का थीम ‘पृथ्वी बनाम प्लास्टिक’ है, जिसका उद्देश्य प्लास्टिक के कचरे को कम कर पृथ्वी को बचाना है. प्लास्टिक प्रदूषण को गंभीर खतरा है जो हमारे ग्रह और इसके निवासियों को नुकसान पहुंचा रहा है. हम सबों को यह प्रण लेना चाहिए हम प्लास्टिक का उपयोग कम करेंगे और पर्यावरण से प्लास्टिक कचरे को हटाने के लिए जागरूकता को और बढ़ायेंगे. लीगल डिफेंस काउंसिल के सहायक फैयाज अहमद ने अपने विचार व्यक्त किये. निबंध प्रतियोगिता में सृष्टि कुमारी प्रथम, रिसीता कुमारी द्वितीय एवं रेहान अंसारी ने तृतीय स्थान पर रहे. बच्चों को पुरस्कृत किया गया. कार्यक्रम में विद्यालय के शिक्षक दयानंद कुमार, उपेंद्र कुमार राय, कुमार प्रवेल रमन भी उपस्थित रहे. सफल बनाने में पीएलवी दिलीप कुमार, अनवर उल हक की भूमिका रही.

Next Article

Exit mobile version