लॉकडाउन का पालन कर खुद भी सुरक्षित रहें और समाज को भी रखें

इंट्रो : लॉकडाउन का पालन कराने के लिए गिरिडीह की आम जनता बार-बार लोगों से अपील कर रही है कि सभी लॉकडाउन का पालन करें. अगर लॉकडाउन का पालन नहीं करते हैं तो इससे हमें ही परेशानी होगी. लोगों का कहना है कि खुद भी रहें सुरक्षित रहें और समाज को भी रखे सुरक्षित रखें. […]

By Prabhat Khabar News Desk | April 4, 2020 2:07 AM

इंट्रो : लॉकडाउन का पालन कराने के लिए गिरिडीह की आम जनता बार-बार लोगों से अपील कर रही है कि सभी लॉकडाउन का पालन करें. अगर लॉकडाउन का पालन नहीं करते हैं तो इससे हमें ही परेशानी होगी. लोगों का कहना है कि खुद भी रहें सुरक्षित रहें और समाज को भी रखे सुरक्षित रखें. इसके लिए लॉकडाउन का पालन करना काफी जरूरी है. बाहर से आये लोगों को जांच कराने के लिए प्रेरित भी करें. शहरी क्षेत्र के कई स्थानों पर ऐसा देखने को मिल रहा है कि कुछ लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं कर रहे हैं. मेरी अपील है सभी लॉकडाउन का पालन करें और सोशल डिस्टेंसिंग बनाये रखें.

कुछ लोगों में जागरूकता की कमी रहने के कारण ऐसा देखने को मिल रहा है कि वे लॉकडाउन के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं कर रहे हैं, कोरोना से बचाव के लिए सोशल डिस्टेंसिंग जरूरी है. अमित आनंद, गिरिडीहहम सबको लॉकडाउन के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना बहुत ही जरूरी है. अगर आप बाजार में कुछ सामान लेने जाते हैं तो सोशल डिस्टेंसिंग का पालन अवश्य करें. इससे बीमारी नहीं फैलेगी. संतोष पोद्दार, गिरिडीहकोरोना से बचाव के लिए हम सबको लॉकडाउन का पालन करना चाहिए और साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग का भी. इससे हम खुद तो कोरोना से बचेंगें ही, पूरे समाज को भी बचा पायेंगे. इसलिए मेरा मानना है कि लॉकडाउन का पालन जरूर करें. विशाल त्रिवेदी, गिरिडीहअगर आप बाजार में कुछ भी सामान लेने के लिए जा रहे हैं तो सोशल डिस्टेंस का पालन जरूर करें, ताकि कोरोना वायरस से बच सकें. साथ ही आसपास के लोगों को जागरूक भी करें.

यह हम सभी का फर्ज बनता है. तरनजीत सिंह, गिरिडीहसड़कों पर जो लोग अपनी जान जोखिम में डाल कर देशहित के लिए अपनी सेवा दे रहे हैं, उनकी देखभाल की जिम्मेदारी हमारी है. हमें लॉकडाउन के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन करना चाहिए. अर्चना बगेड़िया, गिरिडीहकुछ लोगों में समझदारी नहीं रहने के कारण वे ऐसा काम कर रहे हैं, जिससे उनकी जान तो खतरे में चली ही जायेगी, पूरे समाज को भी खतरा हो सकता है. कोरोना से बचाव के लिए लॉकडाउन का पालन जरूरी है. स्नेहा केडिया, गिरिडीहअगर किसी को कोई महत्वपूर्ण काम है. तभी घर से बाहर निकले. लॉकडाउन का पालन हमें हर हाल में करना है. कोरोना से बचाव के लिए इससे बेहतर और कोई कमद नहीं है.

निशा जैन, गिरिडीहकोरोना वायरस से बचाव के लिए हम सभी को लॉकडाउन का पालन हर हाल में करना पड़ेगा. अगर हम इसका पालन करते हैं तो हमारा पूरा समाज सुरक्षित रहेगा. लॉकडाउन हमारी और आपकी सुरक्षा के लिए ही किया गया है. रुचि साह, गिरिडीहहरहाल में हमें लॉकडाउन का पालन करना है. चाहे कुछ भी हो जाये. बाजार में अगर किसी काम से निकलते हैं तो सोशल डिस्टेंसिंग का भी ध्यान रखें. कोरोना से बचाव के लिए यही सबसे बेहतर उपाय है. अमरजीत कौर, गिरिडीह

Next Article

Exit mobile version