प्रभु के कथनों का करें अनुशरण : विशप कुरियन

प्रखंड के महेशुमुंडा स्थित संत पीयूष चर्च में मिस्सा बलिदान अनुष्ठान मनाया गया. मिस्सा बलिदान के मुख्य अनुष्टता बिशप स्वामी कुरियन के नेतृत्व में सैकड़ों बच्चों ने प्रथम प्रसाद व दृढ़करण संस्कार लिया.

By Prabhat Khabar News Desk | August 25, 2024 11:20 PM

गांडेय.

प्रखंड के महेशुमुंडा स्थित संत पीयूष चर्च में मिस्सा बलिदान अनुष्ठान मनाया गया. मिस्सा बलिदान के मुख्य अनुष्टता बिशप स्वामी कुरियन के नेतृत्व में सैकड़ों बच्चों ने प्रथम प्रसाद व दृढ़करण संस्कार लिया. मौके पर विशप स्वामी कुरियन ने कहा कि सभी प्रभु के कथनों का अनुशरण करें और धर्म के अनुसार चलें. कहा कि हमें प्रभु यीशु के प्रेम, दया और शांति के संदेश का पालन कर देश व समाज की सेवा करने की जरूरत है. इसके पूर्व संत जॉन ब्रिटो विद्यालय, निर्मला कन्या विद्यालय व संत जोसेफ के बच्चों ने स्वागत गीत व अन्य कार्यक्रम पेश किये. इसके उपरांत विशप ने मिशन परिसर में संत जोन ब्रिटो मवि के नव निर्मित भवन का विधिवत उद्घाटन किया. मौके पर फादर मसीह, फादर दानियल, फादर मोरिश समेत सिस्टर मारिया गौरेती, अनिता लकड़ा समेत काफी संख्या में मसीही समुदाय के लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version