Giridih News: पुरस्कार वितरण के साथ फुटबॉल टूर्नामेंट का समापन

Giridih News: मुख्य अतिथि जमुआ विधायक केदार हाजरा, भाजपा जिला कार्यसमिति सदस्य डॉ. शैलेंद्र कुमार चौधरी ने खिलाड़ियों को पुरस्कृत करते हुए कहा कि फ़ुटबॉल खेल शारीरिक विकास की एक कड़ी है. ग्रामीण क्षेत्र में खेल को बढ़ावा देने के लिए भाजपा सरकार ने मुख्यमंत्री फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया था.

By Prabhat Khabar News Desk | September 23, 2024 10:48 PM

जमुआ प्रखंड अंतर्गत बेरहाबाद में नवयुवक जागृति मंच द्वारा आयोजित दो दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट का समापन रविवार देर शाम को हुआ. मुख्य अतिथि जमुआ विधायक केदार हाजरा, भाजपा जिला कार्यसमिति सदस्य डॉ. शैलेंद्र कुमार चौधरी ने खिलाड़ियों को पुरस्कृत करते हुए कहा कि फ़ुटबॉल खेल शारीरिक विकास की एक कड़ी है. ग्रामीण क्षेत्र में खेल को बढ़ावा देने के लिए भाजपा सरकार ने मुख्यमंत्री फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया था. आज हर पंचायत में मुख्यमंत्री फुटबॉल खेल का आयोजन किया जा रहा है. भाजपा नेता शैलेंद्र कुमार चौधरी ने कहा कि यहां के युवाओं में प्रतिभा की कमी नहीं है. जरूरत है इन्हें उचित प्लेटफार्म मिलने की. बता दें कि फुटबॉल टूर्नामेंट में 16 टीम ने भाग लिया था. फाइनल मुकाबला संकट मोचन टीम जुगनूडीह एवं कारोडीह की टीम के बीच खेला गया. निर्धारित समय के अंदर नवाबों की बस्ती कारोडीह को हराकर संकट मोचन जुगनूडीह की टीम ने ख़िताब पर कब्जा जमाया. विजेता संकट मोचन जुगनूडीह टीम को 20 हजार रूपये नगद और ट्राफी, उप विजेता कारोडीह टीम को 15 हजार नगद और ट्राफी जबकि तीसरे स्थान पर रहने वाली टीम को 5 हजार नगद और ट्राफी व चौथे स्थान पर आने वाली टीम को 5 हजार नगद और ट्राफी देकर सम्मानित किया गया. टूर्नामेंट में कमेंटेटर की भूमिका धड़कन अंसारी, गौतम सागर राणा और आचार्य शंकर पांडेय ने निभायी. जबकि इसके सफल आयोजन में नवयुवक जागृति मंच के अध्यक्ष नंदन बरनवाल, उपाध्यक्ष पंकज पाण्डेय, संदीप यादव, सचिव हरिशंकर पाण्डेय, सह सचिव राकेश यादव, कोषाध्यक्ष संदीप राणा, सहयोगकर्त्ता बिनेंद्र यादव, बाबूलाल सिंह समेत मंच के सभी सदस्यों की सराहनीय भूमिका रही.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version