Giridih News: मधुबन में दुर्घटनाग्रस्त ट्रक से 50 लाख रुपये की विदेशी शराब जब्त

Giridih News: सोमवार की शाम मधुबन थाना में डुमरी एसडीपीओ सुमित प्रसाद ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि डुमरी की ओर से आ रहा ट्रक यूपी 20एटी 1840 धावाटांड़ के पास एक पेड़ से टकरा कर दुर्घटनाग्रस्त हो गया. सूचना पर मधुबन पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. जांच में भारी मात्रा में अवैध शराब लोड होने का पता चला.

By Prabhat Khabar News Desk | October 14, 2024 11:01 PM
an image

गिरिडीह-डुमरी मुख्य मार्ग पर धावाटांड़ में एक दुर्घटनाग्रस्त ट्रक से करीब 50 लाख रुपये मूल्य की विदेशी शराब बरामद की गयी है. मधुबन पुलिस के अनुसार, ट्रक पर 15945 बोतल शराब लदी थी. सोमवार की शाम मधुबन थाना में डुमरी एसडीपीओ सुमित प्रसाद ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि डुमरी की ओर से आ रहा ट्रक यूपी 20एटी 1840 धावाटांड़ के पास एक पेड़ से टकरा कर दुर्घटनाग्रस्त हो गया. सूचना पर मधुबन पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. जांच में भारी मात्रा में अवैध शराब लोड होने का पता चला. इसके बाद जवानों को वहां तैनात कर दिया गया. सोमवार को जब्त ट्रक व शराब को मधुबन थाना लाया गया. एसडीपीओ ने बताया कि ट्रक पर व्हिस्की बनाने वाली एक नामी कंपनी की 180 एमएल की 9460 बोतल, 375 एमएल की 3960 बोतल व 750 एमएल का 2525 बोतल शराब मिली. इसकी कीमत 50 लाख है. बताया कि दुर्घटना के बाद चालक-खलासी फरार हो गये. वाहन मालिक के संबंध में जानकारी इकट्ठा की जा रही है. इसके बाद अवैध शराब के धंधेबाजों के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी. मालूम रहे कि गिरिडीह-डुमरी की इस सड़क पर पूर्व में भी वाहन दुर्घटनाग्रस्त वाहन से शराब बरामद की जा चुकी है. आशंका जतायी जा रही है कि शराब की खेप ले जायी जा रही थी. डुमरी क्षेत्र में कई स्थानों पर अवैध रूप से शराब बनायी जाती है. यहां निर्मित शराब बिहार में खपायी जाती है. पूर्व में पुलिस शराब की मिनी फैक्ट्री का उद्भेदन कर चुकी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version