13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Giridih News :वन विभाग की ने अवैध आरा मिल में मारा छापा, लकड़ी व मशीन जब्त

Giridih News :गावां वन विभाग की टीम ने शुक्रवार को तिसरी प्रखंड के बरैयपाट गांव के पेसरा में संचालित अवैध आरा मिल में छापेमारी की.

कार्रवाई. तिसरी प्रखंड के बरैयपाट गांव के पेसरा में हुई छापेमारी गावां वन प्रक्षेत्र पदाधिकारी अनिल कुमार के नेतृत्व में वन विभाग की टीम ने शुक्रवार को तिसरी प्रखंड के बरैयपाट गांव के पेसरा में संचालित अवैध आरा मिल में छापेमारी की. इस कार्रवाई के दौरान अवैध रूप से संचालित आरा मिल को जेसीबी से उखाड़कर जब्त कर लिया गया है. वहीं, आरा मिल के पास रखे एक ट्रैक्टर सखुआ का बोटा भी वन विभाग की टीम ने जब्त किया है. इस बाबत बताया गया कि कोई व्यक्ति बरैयपाट गांव के पेसरा में अवैध रूप से आरा मिल संचालित कर रहा था. इसकी सूचना रेंजर अनिल कुमार को मिली थी. सूचना के आधार पर ही रेंजर कर्मियों के साथ बरैयपाट गांव पहुंचे. वहां आरा मिल लगा हुआ देखा गया. इसके बाद आरा मिल को उखाड़ दिया गया. मशीन सहित एक ट्रैक्टर बोटा जब्त कर गावां बिट ऑफिस ले जाया गया. हालांकि, आरा मिल के पास कोई नहीं मिला. यह भी जानकारी नहीं मिली कि कौन इसे संचालित कर रहा था. विभाग अवैध धंधा करने वाले को चिह्नित करने में जुट गयी है. बता दें कि इसके पहले भी रेंजर अनिल कुमार के नेतृत्व में वन विभाग की टीम ने नारोटांड़ सहित मुकबली, थानसिंहडीह, कोदाईबांक समेत गांवों में संचालित आरा मिलों के खिलाफ कार्रवाई की है. आरा मिल के खिलाफ जारी रहेगी कार्रवाई : रेंजर रेंजर अनिल कुमार ने कहा कि क्षेत्र में किसी भी रूप में अवैध रूप से आरा मिल संचालित नहीं करने दिया जाएगा. पहले भी अवैध रूप से संचालित आरा मिलों के खिलाफ कार्रवाई की गई है और यह कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी. वहीं, अवैध माइका के खनन से लेकर इसकी तस्करी पर भी नकेल कसने का काम किया जायेगा. जो भी लोग अवैध माइका और लकड़ी के कारोबार में संलिप्त है, उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें