Loading election data...

वन विभाग ने जब्त किया माइका लदा पिकअप वैन

तिसरी व गांवा के वन विभाग की टीम ने शनिवार की देर रात को छापेमारी कर अवैध रूप से माइका लदे एक पिकप वैन को जब्त किया और गांवा रेंज ऑफिस ले गयी. माइका खनन कराने व वाहन मालिक की पहचान में विभाग जुटा हुआ है.

By Prabhat Khabar News Desk | July 14, 2024 9:40 PM

तिसरी व गांवा के वन विभाग की टीम ने शनिवार की देर रात को छापेमारी कर अवैध रूप से माइका लदे एक पिकप वैन को जब्त किया और गांवा रेंज ऑफिस ले गयी. माइका खनन कराने व वाहन मालिक की पहचान में विभाग जुटा हुआ है. वन विभाग को गुप्त सूचना मिली थी कि तिसरी प्रखंड के पचरुखी पहाड़ी व जंगल से अवैध उत्खनन कर एक पिकअप वैन से माइका तिसरी-घंघरीकुरा होते हुए डोमचांच ले जाया जा रहा है. सूचना पर रेंजर अनिल कुमार के निर्देश पर गांवा व तिसरी वन विभाग की एक टीम गठित की गयी. टीम उक्त वाहन का पीछा करते हुए तिसरी प्रखंड के घंघरीकुरा के पास माइका लदा वाहन को जब्त करने में सफलता पायी. पीछा होते देख वैन चालक वाहन को घंघरीकुरा के पास छोड़ कर भाग गया.सूत्रों के अनुसार उक्त वाहन में जब्त माइका तिसरी के ही कुछ व्यापारियों का है, जो अपना नाम छिपाने की कोशिश में लगे हुए हैं. छापेमारी में वन परिसर पदाधिकारी अमर कुमार विश्वकर्मा, वन उप परिसर पदाधिकारी अशोक कुमार, दिनेश दास, मुकेश दास, गौतम दास, जिलाजीत कुमार, हीरालाल पंडित, सुनील हेंब्रम, बमशंकर वर्मा आदि शामिल थे.

लगातार हो रही माइका की तस्करी

मालूम रहे कि तिसरी प्रखंड के विभिन्न जंगल क्षेत्र से माफिया माइका का अवैध उत्खनन कर लगातार तस्करी कर रहे हैं. बताया जाता है कि इस गोरखधंधा में प्रशासन की भी मिलीभगत है. यही कारण है कि तिसरी के माइका व्यवसायी पर कई बार वन विभाग व प्रशासन कार्रवाई भी करता है. इसके बाद भी तस्कर माइका का अवैध खनन कराने से बाज नहीं आ रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version