16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अतिक्रमण हटाने गयी वन विभाग की टीम पर हमला, वाहन क्षतिग्रस्त

मुफस्सिल थाना क्षेत्र के सिमरिया गांव में शुक्रवार को वन विभाग की टीम पर कुछ लोगों ने हमला कर दिया. यह हमला उस वक्त हुआ, जब वन विभाग की टीम समिरिया गांव में अवैध रूप से किये गये अतिक्रमण को हटाने के लिए पहुंची थी.

गिरिडीह. मुफस्सिल थाना क्षेत्र के सिमरिया गांव में शुक्रवार को वन विभाग की टीम पर कुछ लोगों ने हमला कर दिया. यह हमला उस वक्त हुआ, जब वन विभाग की टीम समिरिया गांव में अवैध रूप से किये गये अतिक्रमण को हटाने के लिए पहुंची थी. इस बाबत वन विभाग के कर्मियों ने बताया कि शुक्रवार को टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि सिमरिया गांव में कुछ लोग वन भूमि पर अवैध रूप से अतिक्रमण कर रहे हैं. इसके बाद वन क्षेत्र पदाधिकारी एसके रवि के नेतृत्व में टीम अतिक्रमण हटाने के लिए सिमरिया गांव पहुंची. जैसे ही टीम के कर्मी मौके पर पहुंचे तो वहां मौजूद अतिक्रमणकारियों ने अचानक वन विभाग की टीम पर हमला कर दिया. पथराव की घटना में वन विभाग के कर्मियों का वाहन क्षतिग्रस्त हो गया. इस घटना के बाद मामले की जानकारी डीएफओ प्रवेश अग्रवाल और फिर मुफस्सिल थाना पुलिस को दी गयी. सूचना मिलने के बाद पुन: टीम में शामिल पदाधिकारी और जवान सिमरिया गांव पहुंचे और अतिक्रमण को हटाया. ग्रामीणों द्वारा किये गये हमला में कुछ जवानों को हल्की चोट भी आयी हैं. इस मामले को लेकर विभाग की ओर से मुफस्सिल थाना में लिखित आवेदन दिया गया है, जिसमें पूरन दास, परमेश्वर कुमार दास, रुक्मणि देवी, घनश्याम दास सहित दर्जनों लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. छापामारी दल में वन क्षेत्र पदाधिकारी एसके रवि के अलावा सागर विश्वकर्मा, चंदन दास, संजयकांत यादव, सुरूचि कुमारी, बबीता कुमारी आदि शामिल थे.

वन विभाग ने जब्त की एक लाख की लकड़ी

बगोदर. गुप्त सूचना के आधार पर वन विभाग ने बगोदर थाना क्षेत्र संतुरपी के समीप से करीब एक लाख रुपये के बेशकीमती लकड़ी शुक्रवार को जब्त किया. फॉरेस्टर अंशु पांडेय ने बताया कि सूचना मिली कि लकड़ी काटकर तस्करी के लिए ले जायी जा रही है. सूचना के आधार पर टीम ने छापेमारी की और संतुरपी के समीप से वन भूमि पर शीशम व अन्य प्रजाति के लकड़ी पाया. टीम ने लकड़ियों को जब्त कर लिया. टीम को लकड़ी का 30 बोटा मिला. लकड़ी की तस्करी में शामिल धनंजय सिंह व अन्य के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की जा रही है. अंशु पांडेय ने बताया कि वन विभाग क्षेत्र में अवैध रूप से संचालित हो रहे आरा मिलों पर भी छापेमारी कर रही है. टीम में वनरक्षी सरफराज अंसारी, विष्णु कुमार, हिरामन कुमार समेत अन्य शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें