जंगल में लगी आग को ग्रामीणों के सहयोग से बुझाया
गोदर प्रखंड के तुकतुको जंगल में रविवार की दोपहर अचानक आग लग गयी. इधर, जंगल में आग लगने की सूचना मिलते ही ‘वन बचाओ समिति’ के लोगों ने आग पर काबू पाया.
बगोदर.
बगोदर प्रखंड के तुकतुको जंगल में रविवार की दोपहर अचानक आग लग गयी. इधर, जंगल में आग लगने की सूचना मिलते ही ‘वन बचाओ समिति’ के लोगों ने आग पर काबू पाया. बता दें कि गर्मी के दिनों में महुआ चुनने के दौरान आग लगा दी जाती है. इससे पेड़-पौधों और जंगली जानवरों को नुकसान पहुंचता है. समिति ने इस पर ध्यान रखने की बात कही है. वन बचाओ समिति के अध्यक्ष भुनेश्वर महतो ने कहा कि जंगल समाज की अमूल्य धरोहर है. इसे बचाने पर ही मनुष्य का जीवन बचेगा. उन्होंने जंगल में लगी आग को बुझाने में लगी महिलाओं व नौजवानों का आभार जताया. जान-बूझ कर जंगल में आग लगाने वाले असामाजिक लोगों को इससे बाज आने की नसीहत दी. बताते चलें कि बगोदर प्रखंड के तुकतुको-लुकुइया के ग्रामीण जंगलों की सालों-साल से रखवाली करते आ रहे हैं. इससे जंगल सुरक्षित है. यहां बड़ी संख्या में साल के पेड़ हैं और सैकड़ों वन्य प्राणियों के आवास, औषधियों के केंद्र हैं. बगोदर का यह वन क्षेत्र सैकड़ों एकड़ में फैला है और यह प्रखंड का एकमात्र घने जंगल का इलाका है. यहां हिरण, मोर, सुअर समेत अन्य वन्य प्राणी बड़ी संख्या में विचरण करते हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है