चेंगरबासा में जंगल की जमीन पर किया जा रहा है कब्जा

मुफस्सिल थाना क्षेत्र के चेंगरबासा गांव में जंगल विभाग की जमीन कब्जा किये जाने का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि चेंगरबासा मौजा के खाता नंबर तीन और प्लॉट नंबर 790 में 41.35 एकड़ जमीन वन विभाग की है.

By Prabhat Khabar News Desk | August 19, 2024 11:00 PM
an image

गिरिडीह. मुफस्सिल थाना क्षेत्र के चेंगरबासा गांव में जंगल विभाग की जमीन कब्जा किये जाने का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि चेंगरबासा मौजा के खाता नंबर तीन और प्लॉट नंबर 790 में 41.35 एकड़ जमीन वन विभाग की है. इस जमीन पर एक लंबे समय से कुछ भू-माफियाओं की नजर है. हाल के दिनों में भू-माफियाओं ने उक्त प्लॉट के कुछ हिस्से में ट्रैक्टर और हल लगाकर जोत दिया. इस संबंध में ग्रामीण सुनील कुमार वर्मा समेत अन्य ने मुफस्सिल थाना के साथ-साथ उपायुक्त व वन विभाग के अधिकारियों से शिकायत की है. ग्रामीणों की मांग है कि वन विभाग की जमीन का अतिक्रमण होने से बचाया जाये. इधर, वन प्रक्षेत्र पदाधिकारी एसके रवि का कहना है कि उक्त गांव से पूर्व में भी अतिक्रमण से संबंधित शिकायतें मिली थीं और कार्रवाई की गयी थी. कहा कि फिर जिन मामले को संज्ञान में लाया गया है. मामले की जांच की जायेगी. यदि वन विभाग की जमीन पर किसी ने कब्जा किया है, तो उसके विरुद्ध विधिसम्मत कार्रवाई होगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version