वन भूमि पर किये गए अतिक्रमण को वनकर्मियों ने हटाया
छोटकी खरगडीहा-ओझाडीह मुख्य मार्ग में अतिक्रमण कर बना रहे झोपड़ियों को वनकर्मियों ने गुरुवार को देर शाम तक अभियान चलाकर अतिक्रमण मुक्त कराने का काम किया. वनकर्मियों के रुख को देखते हुए अतिक्रमणकारी भाग खड़े हुए.
छोटकी खरगडीहा-ओझाडीह मुख्य मार्ग में अतिक्रमण कर बना रहे झोपड़ियों को वनकर्मियों ने गुरुवार को देर शाम तक अभियान चलाकर अतिक्रमण मुक्त कराने का काम किया. वनकर्मियों के रुख को देखते हुए अतिक्रमणकारी भाग खड़े हुए. वहीं अतिक्रमण हटाने के बाद विभाग लोगों को चिन्हित करते हुए वन अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कराने की तैयारी में जुट गए हैं. जानकारी देते हुए फोरेस्टर दिवाकर तांती ने बताया कि उक्त पथ किनारे विशाल भूखंड वनभूमि है. यहां पर पूर्व में वृक्षारोपण किया गया है. कुछ जमीन खाली पड़ी है. सड़क किनारे जमीन होने के कारण लोगो की नजर पड़ी थी और धीरे धीरे अतिक्रमण करने की तैयारी में जुट गए थे. जानकारी मिली थी कि कुछ लोग उक्त भूमि पर झोपड़ी का निर्माण कर लिया है. जानकारी की छानबीन करने के बाद उक्त अतिक्रमण को हटाने की तैयारी शुरू की गई. विभाग के निर्देश पर गुरुवार को एक टीम बनाकर वहां जेसीबी लेकर पहुंचे. वनकर्मियों को देख अतिक्रमण कर रहे लोग भाग खड़े हुए. मौके पर झोपड़ियों को उखाड़ दिया गया और उसमें लगाया गया बांस व अन्य सामानों को जब्त कर रेंज कार्यालय लाया गया. कहा उक्त अतिक्रमणकारियों को चिन्हित करते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई जाएगी. कहा छोटकी खरगडीहा में कई अन्य स्थानों पर भी अतिक्रमण की जानकारी मिली है. छोटकी खरगडीहा-बेंगाबाद मुख्य मार्ग में भी लोगों ने वनभूमि को अतिक्रमण कर मकान बनाने का काम किया है. जल्द ही व्याप्पक रूप से अभियान चलाकर अतिक्रमण को हटाया जाएगा. मौके पर शक्ति मंडल, आसिफ अराफात, रोहित पंडित, छोटू दास, बबिता कुमारी, राजेश पंडित सहित अन्य उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है