वनों की हो रही खुलेआम कटाई, विभाग मौन
गांडेय प्रखंड के विभिन्न जंगलों से खुलेआम पेड़ों की कटाई हो रही है. वन विभाग की शिथिलता के कारण लोग रात ही नहीं दिन में भी बेखौफ पेड़ों की कटाई कर रहे हैं.
गांडेय. खुरचुट्टा वन प्रक्षेत्र के अंतर्गत गांडेय प्रखंड के विभिन्न जंगलों से खुलेआम पेड़ों की कटाई हो रही है. वन विभाग की शिथिलता के कारण लोग रात ही नहीं दिन में भी बेखौफ पेड़ों की कटाई कर रहे हैं. जानकारी के अनुसार खुरचुट्टा वन प्रक्षेत्र के अंतर्गत बड़कीटांड, गांडेय, महजोरी, अर्जुनबाद, चपरा आदि जंगलों में में लगातार पेड़ काटे जा रहे हैं. पेड़ों की कटाई से जंगल क्षेत्र वीरान हो गया है. गांडेय व बेंगाबाद की सीमा पर स्थित बड़कीटांड-बैदाडीह जंगल पूरी तरह से उजड़ चुका है. इसी तरह गांडेय, महजोरी व अर्जुनबाद में अकेसिया के पेड़ की लगातार कटाई हो रही है. समाजसेवी रुद्र संकेत कुमार, सोनू गुप्ता, मो. निसार, लक्ष्मण चौधरी समेत अन्य ने वन विभाग से पेड़ की कटाई पर रोक लगाने की मांग की है.
मामला संज्ञान में आया है, होगी कार्रवाई : रेंजर
खुरचुट्टा वन प्रक्षेत्र के रेंजर सुरेश रजक ने कहा कि मामला संज्ञान में आया है. वनों की कटाई पर अंकुश लगाने की दिशा में छापेमारी व कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है