प्रखंड स्तरीय जनसुनवाई के नाम पर होती रही खानापूर्ति

खंड सभाकक्ष में मंगलवार को दूसरे दिन भी महज दो पंचायतों की जनसुनवाई के बाद प्रखंड स्तरीय जनसुनवाई कार्यक्रम स्थगित कर दिया गया. जबकि सोमवार को 12 पंचायत जनसुनवाई हुई थी. जनसुनवाई के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति होने के कारण ज्यूरी सदस्य नाराज दिखे.

By Prabhat Khabar News Desk | June 26, 2024 12:44 AM

प्रतिनिधि, गांडेय

प्रखंड सभाकक्ष में मंगलवार को दूसरे दिन भी महज दो पंचायतों की जनसुनवाई के बाद प्रखंड स्तरीय जनसुनवाई कार्यक्रम स्थगित कर दिया गया. जबकि सोमवार को 12 पंचायत जनसुनवाई हुई थी. जनसुनवाई के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति होने के कारण ज्यूरी सदस्य नाराज दिखे, जिसे लेकर डीआरपी बीआरपी बैजनाथ प्रसाद बैजू व अन्य ने जनसुनवाई कार्यक्रम को स्थगित कर दिया. इस दौरान जनसुनवाई में हुई कार्रवाई के विषय में जानकारी देने से सभी बचते रहे.

इधर, बीपीओ मनोज मुर्मू ने कहा कि मंगलवार को दो पंचायत की योजनाओं की जनसुनवाई की गई है. योजनाओं से संबंधित कागजात नहीं मिलने के कारण कुछ योजनाओं में जुर्माना लगाया गया है. जबकि कुछ योजनाओं को जनसुनवाई के लिए जिला भेजा गया है. बीपीओ ने कहा शेष बचे 12 पंचायतों की जनसुनवाई के लिए जल्द ही तिथि निर्धारित होगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version