बृहद डैम के निर्माण के लिए एक संघर्ष समिति का गठन

गंगा दशहरा के अवसर पर रविवार को प्रखंड के पुतरीगढ़हा की तलहटी में लोहेडीह मुखिया अर्जुन महतो की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गयी. बैठक का संचालन नगरी मुखिया जितेंद्र दास ने किया.

By Prabhat Khabar News Desk | June 16, 2024 11:04 PM

गंगा दशहरा के मौके पर पुतरीगढ़हा की तलहटी में ग्रामीणों की बैठक

डुमरी. गंगा दशहरा के अवसर पर रविवार को प्रखंड के पुतरीगढ़हा की तलहटी में लोहेडीह मुखिया अर्जुन महतो की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गयी. बैठक का संचालन नगरी मुखिया जितेंद्र दास ने किया. बैठक में पारसनाथ पहाड़ के पुतरीगढ़ नाला में बह जाने वाले पानी का भंडारण करने पर चर्चा की गयी. ग्रामीणों ने इस दौरान जल संकट को दूर करने के लिये जल संग्रहण करने, आस-पास के खेतों में पानी की कमी के कारण विगत दस वर्षों से खेती नहीं होने पर चर्चा की गई. बैठक में पुतरीगढ़ में बृहद डैम के निर्माण के लिए एक संघर्ष समिति का गठन किया गया.अध्यक्ष पद पर चंद्रदेव वर्णवाल, सचिव, जितेंद्र दास कोषाध्यक्ष शिवकुमार महतो, उपाध्यक्ष बजल हेंब्रम व अर्जुन महतो, कार्यकारी अध्यक्ष संतोष महतो, संयोजक बासुदेव महतो, सह संयोजक सुरेंद्र कुमार व महेंद्र साव को बनाया गया. मार्गदर्शक मंडली में प्रवीण कुमार महतो, चिंतामणी महतो, सुशील टुडू, मनोज महतो, रामेश्वर महतो, प्रयाग महतो, महेंद्र पंडित, नारायण दास को शामिल किया गया. वहीं, कार्यकारिणी सदस्य रूपलाल महतो, नागेंद्र सिंह, अजय महतो आदि बनाये गये. अगली बैठक 30 जून को होगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version