रामनवमी को लेकर कमेटियों का गठन

रामनवमी में अब कुछ ही दिन बचे हैं. हर साल की तरह इस साल भी धूमधाम के साथ रामनवमी मनाने को लेकर विभिन्न पूजा समितियों ने तैयारी शुरू कर दी है.

By Prabhat Khabar News Desk | April 5, 2024 11:21 PM

रामनवमी को ले महावीर सेवा समिति की बैठक, पूजा कमेटी गठितरामनवमी के पूर्व मंगलवार को महावीर मंदिर से निकलेगी भव्य मंगल यात्रा

गिरिडीह. रामनवमी में अब कुछ ही दिन बचे हैं. हर साल की तरह इस साल भी धूमधाम के साथ रामनवमी मनाने को लेकर विभिन्न पूजा समितियों ने तैयारी शुरू कर दी है. गुरुवार की रात को कचहरी चौक स्थित महावीर मंदिर में महावीर सेवा समिति की बैठक हुई. बैठक में समिति सदस्यों के अलावा आसपास के मुहल्ले के लोग शामिल हुए. धूमधाम से आयोजन का निर्णय लिया गया. साथ ही इस बात पर भी सहमति बनी कि इस बार रामनवमी के पूर्व मंगलवार को शहर में भव्य मंगल यात्रा निकाली जायेगी. मंदिर के रंग-रोंगन, लाइटिंग, अखाड़ा कमिटियों को सम्मानित करने पर भी चर्चा हुई. पूजा के सफल आयोजन को लेकर कमेटी का गठन किया गया. त्रिभुवन दयाल संरक्षक, सतीश कुंदन अध्यक्ष, बिनोद कुमार शर्मा उपाध्यक्ष व मनोज कुमार मुन्ना, हबलू गुप्ता सचिव, नितेश कुमार कंधवे कोषाध्यक्ष, रंधीर विश्वकर्मा सह कोषाध्यक्ष, लाइसेंसी तथा मुख्य कार्यकारिणी सदस्य दिनेश अग्रवाल चुने गये. इसके अलावा 21 सदस्यीय कार्यकारिणी समिति का भी गठन किया गया. झांकी प्रभारी छोटू विश्वकर्मा, नीतीश आनंद व उदय राय बनाये गये. बैठक में शीलधर प्रसाद, किशोर राय, राजन सिन्हा, अमित तर्वे, पिंटू तर्वे, दीपक गुप्ता, अरुण राम, संजय राम आदि मौजूद थे.

विहिप-बजरंग दल की बैठक में रामनवमी की तैयारी पर चर्चा

गिरिडीह. रामनवमी मनाने को लेकर शुक्रवार को विहिप व बजरंग दल की बैठक गांधी चौक स्थित श्रीश्री आदि दुर्गा मंडप में हुई. नौ अप्रैल से 24 अप्रैल तक नगर के सभी वार्डों में राम जन्मोत्सव, 14 अप्रैल को बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की जयंती व रामनवमी पर्व को धूमधाम के साथ मनाने का निर्णय लिया गया. अध्यक्षता नगर अध्यक्ष रविंद्र स्वर्णकार ने की. विकास गुप्ता, नगर ज्योति साहा, आशीष चटर्जी, आनंद पासवान, उत्तम कुमार, बिट्टू अग्रवाल, सचिन यादव, विवेकानंद यादव, नरेश कुमार, विशाल कुमार, पिंटू तांती, मनिकांत तांती, राजन पासवान, राज चंद्रवंशी, नवीन कुमार, रोहित बर्णवाल, राम कुमार आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version