24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

किरण पब्लिक स्कूल पर्यावरण रक्षा समिति का गठन

पर्यावरण प्रदूषण वर्तमान की सबसे ज्वलंत समस्या है. इससे निजात पाना अति आवश्यक है. समय रहते हुए यदि इसका समाधान नहीं हुआ तो मानव का अस्तित्व ही संकट में पड़ जायेगा.

गिरिडीह. पर्यावरण प्रदूषण वर्तमान की सबसे ज्वलंत समस्या है. इससे निजात पाना अति आवश्यक है. समय रहते हुए यदि इसका समाधान नहीं हुआ तो मानव का अस्तित्व ही संकट में पड़ जायेगा. पर्यावरण की रक्षा के लिए किरण पब्लिक स्कूल के चेयरमैन अशोक कुमार सिंह व निदेशक राजीव रंजन सिंह ने स्कूल पर्यावरण रक्षा समिति का गठन किया. विद्यालय के चेयरमैन श्री सिंह ने बताया कि समिति का उद्देश्य अधिकाधिक संख्या में पौधे लगाना और वृक्ष कटाव को रोकने के लिए लोगों को जागरूक करना है. चयनित पदाधिकारियों व सदस्यों ने विद्यालय परिसर में फलदार पौधे लगाकर इसकी शुरुआत की. जिले व जिले से बाहर भी पौधे लगाने और उसकी रक्षा करने का संकल्प लिया. समिति में डॉ रवि महर्षि अध्यक्ष, महेश जैन, प्रकाश साव, रघुनंदन विश्वकर्मा व रूपलाल महतो सचिव, डॉ सौरव जगनानी, डॉ नीलेश लाल व सुमित जालान सचिव, बलविंदर सिंह सलूजा संरक्षक, प्रीति कुमारी कोषाध्यक्ष तथा अरिहंत जैन, अशोक कुमार सिंह, राजीव रंजन सिंह, राघव भोक्ता, छोटी रवानी, मो जियाउद्दीन, शिखा स्वर्णिमा, सावन मिश्रा, संदीप कुमार लाला, राजीव रंजन, पिंटू पटवा, राकेश सिंह, सुधांशु सिंह आदि सदस्य चुने गये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें