गिरिडीह के मेट्रोस गली में एप्टा की बैठक हुई. मुख्य अतिथि धनबाद कोचिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष मनोज सिंह थे. अध्यक्षता राजेश सिन्हा व संचालन नागेंद्र कुमार ने किया. बैठक में पूर्व की कमेटी को भंग कर नयी कमेटी गठित की गयी. नयी कमेटी में विकास तिवारी अध्यक्ष, दीपक श्रीवास्तव कार्यकारी अध्यक्ष, सूरज नयन सचिव, चंचल मिश्रा कोषाध्यक्ष, निशांत भास्कर मीडिया प्रभारी, आफताब, पिंकू बैठा, मो. सद्दाम व मुकेश वर्मा उपाध्यक्ष, मिंटू कुमार, प्रणव कुमार, सुमन गुप्ता व प्रदीप पंडित सह सचिव, राजेश सिन्हा, नागेंद्र कुमार, आलोक मिश्रा तथा समीर चौधरी संरक्षक बनाये गये हैं. मुख्य अतिथि श्री सिंह ने सभी नव गठित पदाधिकारियों को बधाई देते हुए नयी ऊर्जा के साथ पूरे जिले में प्राइवेट शिक्षकों को एकजुट करने का आह्वान किया. उन्होंने संगठन के महत्व और उसकी भूमिका पर भी अपने विचार रखे. संरक्षक राजेश सिन्हा ने कहा कि संगठित होकर ही मुसीबतों का सामना कर सकते हैं. संगठन के सचिव सूरज नयन ने कहा कि नयी कमेटी में कई युवा साथी हैं, जो सकारात्मक ऊर्जा के साथ कार्य करते हुए संगठन को नईयीऊंचाई तक ले जायेंगे. नव चयनित अध्यक्ष विकास तिवारी ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उन्हें जो दायित्व मिला है, वह इसे भली भांति पूरा करेंगे और संगठन को एक नयी दिशा देंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है