सरिया.
सरिया प्रखंड के पूर्व प्रमुख रामपति प्रसाद के इकलौते बेटे रामपति प्रसन्न (20) की मौत करंट लगने से हो गई. हादसे को बाद पूरे गांव में मातम पसर गया. प्राप्त जानकारी के अनुसार घटना मंगलवार की शाम लगभग 3:00 बजे की है. रामपति प्रसन्न के खेत में धान रोपनी का कार्य चल रहा था. खेत में पानी कम रहने के कारण बिजली मशीन के सहारे खेत में पानी भर रहा था. बिजली का तार कटा हुआ था. रमापति प्रसन्न इस पर टेप चढ़ाना चाह रहा था. इसी बीच वह करंट की चपेट में आ गया. इससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई. मृतक रामपति प्रसन्न के मित्र राहुल पंडित ने बताया कि मृतक रामपति प्रसन्न चंडीगढ़ में रेडियोलॉजिस्ट अंतिम वर्ष का छात्र था. वह छुट्टी बिताने के लिए घर आया था. हादसे की सूचना पाकर बगोदर पूर्व विधायक नागेंद्र महतो सहित बड़ी संख्या में लोग पूर्व प्रमुख के आवास पहुंचे और मृतक के परिजन से मिलकर शोक संवेदना व्यक्त करते हुए उन्हें ढांढस बंधाया. शोक संवेदना व्यक्त करने वालों में नागेंद्र महतो के अलावा जिप सदस्य अनूप कुमार पांडेय, रजनी कौर, त्रिभुवन मंडल, उपेंद्र मोदी, संजय मोदी, पीयूष सिंह, सुभाष मोदी, अमरनाथ सिंह, पप्पू मोदी, अवध किशोर पांडेय, बबलू मंडल, विनोद यादव, विनोद मंडल, वीरेंद्र यादव, जगदीश प्रसाद निराला, धर्मपाल महतो, संदीप एलन पांडेय, किशुन कुशवाहा, रंजन वर्मा, आदित्य पांडेय, देवनाथ राणा, सकलदेव पंडित, जयप्रकाश वर्मा, टिंकू साव, मनोज महतो, नंदकिशोर मोदी, अमित आनंद सिंह आदि मौजूद रहे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है