राजधनवर : धनवार के पूर्व विधायक राजकुमार यादव मंगलवार को 15 दिन पूर्व धनवार के बरवाडीह में दो पक्षों के बीच हुए खूनी संघर्ष में मरे भरत शर्मा के घर पहुंचे और परिजनों का हाल चाल लिया. साथ ही उन्हें अनाज व आर्थिक सहयोग भी किया. अब तक हत्यारोपियों को गिरफ्तार नहीं किये जाने तथा इसी पक्ष के लोगों के साथ पुलिस द्वारा मारपीट और प्रताड़ित किये जाने को लेकर उन्होंने चिंता जतायी. कहा कि पुलिस किसी के दबाव में पक्षपात न कर हत्यारों को गिरफ्तार करें. पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने का काम करे. अन्यथा मामले की शिकायत एसपी, डीजीपी और सीएम से की जायेगी.
इस क्रम में श्री यादव से ग्रामीणों ने पीडीएस में गड़बड़ी की शिकायत भी की. बताया गया कि अब तक दो माह का गेहूं नहीं मिला है. डीलर 35 की जगह तीस किलो और पांच की जगह चार किलो अनाज बांटते हैं. श्री यादव ने मामले को गंभीरता से लेते हुए कहा कि ऐसी शिकायत कई जगहों से मिल रही है.
संभवतः गेहूं की कालाबाजारी कर दी गयी है और यहां भाजपा के सांसद-विधायक चुप्पी साधे हुए हैं. आम लोगों का हक मारा गया तो भाकपा माले कतई बर्दाश्त नहीं करेगी. उन्होंने सरकार व विभाग से इस कथित गड़बड़ी की जांच कराने तथा इसमें शामिल लोगों पर कार्रवाई की मांग की. मौके पर बरवाडीह के दर्जनों ग्रामीण मौजूद थे.