पूर्व सांसद रवींद्र राय के बड़े भाई बीरेंद्र राय की सड़क दुर्घटना में मौत
पूर्व सांसद रवींद्र राय के बड़े भाई बीरेंद्र राय की सड़क दुर्घटना में मौत
गिरिडीह. कोडरमा के पूर्व सांसद डॉ रवींद्र राय के बड़े भाई सह अपर लोक अभियोजक बीरेंद्र राय की शुक्रवार को सड़क दुर्घटना में मौत हो गयी. सूचना से पूरे गिरिडीह में शोक की लहर दौड़ पड़ी. घटना पर बार एसोसिएशन के पदाधिकारी व सभी अधिवक्ताओं ने गहरा शोक व्यक्त किया. बीरेंद्र राय शुक्रवार की सुबह अपनी स्कूटी से कोर्ट के लिए निकले थे. इसी दौरान मधुबन वेजिस मोड़ के समीप एक ट्रक की चपेट में आने से वह घायल हो गये. परिजन उन्हें इलाज के लिए निजी अस्पताल ले गये, जहां से उनकी स्थिति गंभीर देखते हुए बोकारो रेफर कर दिया गया. बोकारो में ही इलाज के दौरान उनकी मौत हो गयी. मौत की खबर सुनते ही काफी संख्या में शहर के लोगों की उनके बरगंडा स्थित आवास पहुंचे और शोक व्यक्त किया. शोक व्यक्त करने वालों में बार एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रकाश सहाय, महासचिव चुन्नुकांत, उपाध्यक्ष अजय सिन्हा मंटू, दुर्गा प्रसाद पांडेय, अंजनी सिन्हा, बाल गोविंद साहू, मीरा कुमारी, नित्यानंद प्रसाद, कमलेश प्रसाद आदि शामिल हैं.