Loading election data...

समर्थकों के साथ आप के पूर्व प्रदेश प्रवक्ता कृष्ण मुरारी शर्मा ने थामा झामुमो का दामन

पार्टी में शामिल होने पर विधायक ने सभी का स्वागत किया. विधायक ने कहा कि इससे पार्टी को आतंरिक बल मिलेगा और राज्य सरकार की नीतियों को लेकर जन सहभागिता भी बढ़ेगी.

By Prabhat Khabar News Desk | August 19, 2024 10:47 PM

गिरिडीह.

आम आदमी पार्टी के पूर्व प्रदेश प्रवक्ता कृष्ण मुरारी शर्मा ने सोमवार को अपने सहयोगियों व समर्थकों के साथ गिरिडीह विधायक सुदिव्य कुमार सोनू के समक्ष झामुमो का दामन थामा. इस मौके पर झामुमो जिलाध्यक्ष संजय सिंह ने सभी लोगों को झामुमो की सदस्यता दिलाई. पार्टी में शामिल होने पर विधायक ने सभी का स्वागत किया. विधायक ने कहा कि इससे पार्टी को आतंरिक बल मिलेगा और राज्य सरकार की नीतियों को लेकर जन सहभागिता भी बढ़ेगी. सदस्यता ग्रहण के दौरान कृष्ण मुरारी शर्मा ने कहा कि झारखंडी अस्मिता व झारखण्डियत की रक्षा के लिए झामुमो की नीतियों से प्रभावित होकर उन्होंने झामुमो की सदस्यता ग्रहण की है. कहा कि हमें अपने जल, जंगल जमीन और झारखंडी अस्मिता पर बाहरी हस्तक्षेप हर हाल में रोकना है और इसके लिए दिशोम गुरु शिबू सोरेन के मार्गदर्शन के बिना इसे पूरा करना कठिन है.

ये लोग भी हुए झामुमो में शामिल

झामुमो में शामिल होने वालों में कृष्ण मुरारी शर्माा के अलावा रोजन अंसारी, गौरीशंकर यादव, कासीम अंसारी, आशीष भदानी, तेजनारायण महतो, तैयब अंसारी, परवेज आलम , रूस्तम अंसारी, मुशर्रफ हुसैन, सकलदेव यादव, मेहबूब अंसारी, विलास महतो, लोकनाथ महतो, सहदेव ठाकुर, संतोष राय, बुधन सोरेन, मो शाकिद अंसारी, मो निजाम, मो इम्तियाज अंसारी, मो उस्मान, मो सुलेमान अंसारी, रमेश कुमार ने भी झामुमो की सदस्यता ली है. मौके पर गोपाल शर्मा समेत अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version