Loading election data...

Giridih News: इंटर कॉलेज सरिया में विधायक मद से दो कमरा भवन निर्माण का शिलान्यास

Giridih News: छात्रों के द्वारा अपने ज्ञान के भंडार को और बढ़ाने के उद्देश्य से बगोदर विधायक विनोद सिंह से सरिया इंटर कॉलेज सरिया में पुस्तकालय खोलने की मांग की. शिलान्यास कार्यक्रम के बाद कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक श्री सिंह ने कहा कि सरिया इंटर महाविद्यालय सरिया का इतिहास बहुत पुराना रहा है.

By Prabhat Khabar News Desk | September 20, 2024 12:00 PM

सरिया इंटर महाविद्यालय सरिया में विज्ञान भवन के लिए दो कमरे का निर्माण किया जायेगा. इसकी लागत 14 लाख 97 हजार रुपए होगी. आधारशीला गुरुवार को बगोदर विधायक विनोद कुमार सिंह ने शीलापट्ट का अनावरण कर किया. छात्रों के द्वारा अपने ज्ञान के भंडार को और बढ़ाने के उद्देश्य से बगोदर विधायक विनोद सिंह से सरिया इंटर कॉलेज सरिया में पुस्तकालय खोलने की मांग की. शिलान्यास कार्यक्रम के बाद कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक श्री सिंह ने कहा कि सरिया इंटर महाविद्यालय सरिया का इतिहास बहुत पुराना रहा है. जब इस क्षेत्र में कहीं भी इंटर की पढ़ाई नहीं होती थी. उस समय से सरिया कॉलेज में इंटर की पढ़ाई की सेवा दिया जाता था. परंतु वर्तमान में प्रबंधन की उदासीन रवैया के कारण सरिया इंटर कॉलेज बदहाली की आंसू बहा रहा है. अगर आज भी सरिया इंटर कॉलेज सरिया के शिक्षक व कमिटी अपनी पुरानी व्यवस्था में बदलाव कर आगे बढ़ाने की कोशिश करते हैं तो यह अपने अतीत के स्वर्णिम इतिहास को पुनर्स्थापित कर सकता है. इसके लिए बतौर एक विधायक जिस भी तरह की मदद की जरूरत होगी, उसके लिए वे सदैव तत्पर रहेंगे. कहा कि बगोदर में एक आधुनिक सुसज्जित पुस्तकालय बहुत जल्द ही बनकर तैयार होने जा रहा है. इस प्रकार की व्यवस्था हर प्रखंडों में भी होना है. आशा उम्मीद करता हूं कि बहुत जल्द सरिया प्रखंड में भी एक इसी प्रकार का आधुनिक पुस्तकालय बनकर तैयार होगा. इसका लाभ इस क्षेत्र के विद्यार्थी ले पायेंगे. कहा कि बच्चों में खेल की प्रतिस्पर्धा जागृत करने व उनकी प्रतिभा को निखारने के उद्देश्य से हमारे पहल पर ही बहुत जल्द इसी परिसर में इनडोर स्टेडियम का निर्माण किया जा रहा है. जिसका लाभ सरिया कॉलेज सरिया, सरिया इंटर कॉलेज सरिया के अलावा क्षेत्र के विभिन्न खेलों में रुचि रखने वाले प्रतिभावान छात्र भी इसका लाभ उठा सकते हैं. बताते चलें कि सरिया इंटर महाविद्यालय में वर्तमान में कला व वाणिज्य संख्या की पढ़ाई होती है.विज्ञान भवन बन जाने के बाद विभागीय प्रस्वीकृति मिलने से यहां के छात्र-छात्राओं को इसका विशेष लाभ मिलेगा. विज्ञान विषय की पढ़ाई के लिए उन्हें बाहर जाना नहीं पड़ेगा. मौके पर इण्टर कॉलेज के प्राचार्य मनोज पांडेय, सरिया डिग्री कॉलेज के प्राचार्य डॉ संतोष कुमार लाल, जिप सदस्य लालमणि यादव, भोला लाल मंडल, विजय सिंह, सोनू पांडेय, राहुल राज मंडल, विनीता डागा, इंटर कॉलेज सरिया के दिनेश राणा, मुन्नालाल मंडल, अर्जुन मंडल, पूनम कुमारी, रेणु बाला, काली प्रसाद सहित अन्य शिक्षक व सैकड़ों छात्र-छात्राएं उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version