26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चोरी के चावल के साथ चार गिरफ्तार

चोरी के चावल के साथ चार आरोपियों को भेलवाघाटी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार आरोपियों में प्राथमिक विद्यालय कोवाटांड़ का सहायक अध्यापक सुनील कुमार मंडल भी शामिल है.

देवरी.

चोरी के चावल के साथ चार आरोपियों को भेलवाघाटी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार आरोपियों में प्राथमिक विद्यालय कोवाटांड़ का सहायक अध्यापक सुनील कुमार मंडल भी शामिल है. जानकारी के मुताबिक बीते 30 मई को उत्क्रमित मध्य विद्यालय लाहीबारी से दस बोरा चावल की चोरी हो गयी थी. प्रधानाध्यापक जेम्स हेंब्रम ने 31 मई को भेलवाघाटी थाना में वारदात को लेकर शिकायत दर्ज करवायी थी.

पुलिस ने किया मामले का उद्भेदन :

प्रधानाध्यापक ने अज्ञात चोरों के विरुद्ध विद्यालय में मध्याह्न भोजन के लिए रखा गया दस बोरा चावल चोरी कर लेने की शिकायत की थी. इस मामले में भेलवाघाटी थाना में कांड सं. 19/24 के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच-पड़ताल शुरू की गयी. जांच के बाद भेलवाघाटी के थाना प्रभारी ब्रजेश कुमार के नेतृत्व में चावल चोरी के मामले में संलिप्त चार आरोपियों को गिरफ्तार कर मामले का उद्भेदन कर दिया. गिरफ्तार आरोपियों में सुनील कुमार मंडल, फ्रांसिस हेंब्रम, सुलेमान हेंब्रम तीनों ग्राम लाहीबारी व मुख्तार अंसारी ग्राम लकड़मरवा शामिल हैं.

जेल भेजने की प्रक्रिया शुरू :

गिरफ्तार आरोपियों की निशानदेही पर गरही स्थित एक दुकान से चोरी गया चावल बरामद कर लिया. थाना प्रभारी ब्रजेश कुमार ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों से चोरी में अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली है. चारों ने साथ मिलकर शराब के नशे में विद्यालय में चावल चोरी की योजना बनायी और वारदात को अंजाम दिया. चोरी के बाद घर का चावल बताकर गरही स्थित दुकान में ले जाकर बेच दिया. गिरफ्तार आरोपियों को जेल भेजने की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. पकड़े गये चारों आरोपियों को रविवार को जेल भेजा जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें