गिरिडीह.
बगोदर थाना क्षेत्र में आपराधिक घटना को अंजाम देने आये देवघर और चतरा जिले के चार अपराधियों को पुलिस ने दबोचा है. उन्हें रविवार को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया. गिरिडीह पुलिस अब अवैध आर्म्स फैक्ट्री का पता लगाने में जुटी है. पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार शर्मा ने रविवार गिरिडीह समाहरणालय में पत्रकारों को बताया कि गिरोह किसी बड़ी घटना को अंजाम देने जा रहा था. गिरफ्तार अपराधियों में चतरा जिले के सिमरिया थाना क्षेत्र के जबराकुट्टी गांव का रंजीत कुमार साव, देवघर जिले के मधुपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत जमुनियाटांड़ का सुधीर कुमार यादव, मरगोमुंडा थाना क्षेत्र के फुलची का एकर दास और बुढ़ई थाना क्षेत्र के कल्हाजोर गांव का मो आरिफ शामिल हैं. इनके पास से चार देशी कट्टा, 7.5 एमएम के 11 जिंदा कारतूस, 8 एमएम के आठ जिंदा कारतूस और एक मोबाइल बरामद किया गया है. चारों हथियार नये हैं. बताते चलें कि शनिवार को पुलिस ने हरिहरधाम रोड से उस समय चार अपराधियों को चार देशी कट्टा के साथ गिरफ्तार किया था, जब वे भाग रहे थे. अपराधी दो बाइक पर सवार थे. हरिहरधाम के पास चेकनाका पर पुलिस को देख वे बाइक मोड़कर भागने लगे. पुलिस ने पीछा कर चारों को दबोच लिया.अपराधियों ने उगले कई राज
एसपी श्री शर्मा ने बताया कि चारों अपराधियों से गहन पूछताछ की गयी है. इसमें कई महत्वपूर्ण जानकारी हाथ लगी है. पुलिस को इस गिरोह के पांचवें सदस्य की तलाश है. बताया जाता है कि इसी अपराधी ने इन चारों को नया देशी कट्टा उपलब्ध कराया था. पुलिस ने अपराधियों से अवैध आर्म्स फैक्ट्री के बारे में कई जानकारी इकट्ठा की है. पुलिस की छापेमारी जारी है. पत्रकार वार्ता में एसडीपीओ धनंजय राम, डीएसपी कैलाश महतो, बगोदर थाना प्रभारी विनय कुमार यादव, बगोदर थाना के अवर निरीक्षक जयप्रकाश कुमार व अन्य अधिकारी उपस्थित थे.
हथियार आपूर्ति करनेवाले अपराधी की तलाश में जुटी पुलिस
पुलिस ने जिन अपराधियों को दबोचा है, वे किसी स्थानीय आपराधिक गिरोह के बुलावे पर गिरिडीह आये थे. गिरफ्तार अपराधियों में से तीन ऐसे हैं, जिन पर पूर्व से ही आर्म्स एक्ट के मामले चल रहे हैं. इन चारों में एक सुधीर यादव एक आपराधिक मामले में तिहाड़ जेल से लौट चुका है. किसी घटना को अंजाम दिलाने के लिए इन्हें बगोदर बुलाया गया था. पुलिस लोकल लिंक की भी तलाश कर रही है. साथ ही, हथियार के आपूर्तिकर्ता की जानकारी जुटाई जा रही है. सूत्रों के मुताबिक, पांचवां सदस्य भी देवघर इलाके का है, जो सीमावर्ती जिले से हथियार लाकर इन अपराधियों को उपलब्ध कराया था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है