Giridih News :बिरनी डकैती मामले में धनबाद के चार अपराधी गिरफ्तार

Giridih News :बिरनी के एक घर में डकैती की वारदात को अंजाम देने वाले चार अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता पायी है. चारों की गिरफ्तारी तोपचांची थानांतर्गत मतारी गांव के फुटबॉल मैदान में छापेमारी कर की गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | January 14, 2025 10:56 PM

वारदात. बिराजपुर के एक घर में चाकू का भय दिखाकर वारदात को दिया गया था अंजाम

दो की रात हुई थी घटना, वारदात में शामिल थे 13 लोक

फर्दबयान पर आठ के खिलाफ दर्ज की गयी थी प्राथमिकी

आरोपियों के पास से दो बाइक, चार फोन व नकद 55 हजार बरामदबिरनी के एक घर में डकैती की वारदात को अंजाम देने वाले चार अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता पाई है. चारों की गिरफ्तारी तोपचांची थानांतर्गत मतारी गांव के फुटबॉल मैदान में छापेमारी कर की गयी. सभी धनबाद जिला के कतरास के बताये जाते हैं. यह जानकारी मंगलवार को गिरिडीह एसपी डॉ बिमल कुमार ने अपने कार्यालय में प्रेसवार्ता में दी.

सभी गिरफ्तार कतरास के

गिरफ्तार अपराधियों में धनबाद के तोपचांची थानांतर्गत मतारी निवासी मो इसराइल अंसारी का पुत्र मो मोहतमीम (25), स्व परण दास का पुत्र करण कुमार दास, श्यामडीह निवासी निजाम अंसारी का पुत्र मो गुलजार अंसारी (35) के अलावा कतरास थानांतर्गत श्यामडीह निवासी खातिर अंसारी का पुत्र मो हातिम शामिल (34) है. एसपी ने बताया कि बीते दो जनवरी की रात बिरनी थानांतर्गत बिराजपुर निवासी सुरेश मोदी के मकान में अचानक कुछ लोग घुस गये और सभी सदस्यों को चाकू का भय दिखाकर घर में डकैती की घटना को अंजाम दिया. जाते-जाते पुलिस को नहीं बताने की धमकी देते गये. अपराधियों के जाने के तत्काल बाद घटना की जानकारी बिरनी पुलिस को दी गयी थी. इसके बाद उक्त सूचना पर बिरनी पुलिस घटनास्थल पहुंची और पीड़ित के फ़र्दबायन पर आठ अज्ञात लोगों पर प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई में जुट गयी.

एसआइटी का किया गया था गठन

घटना की जानकारी मिलते ही एसपी डॉ विमल कुमार ने वारदात के त्वरित उद्भेदन को ले एक एसआईटी गठित करने का निर्देश दिया. इसके बाद बगोदर-सरिया के एसडीपीओ धनंजय राम के नेतृत्व में टीम गठित की गयी. टीम में एसडीपीओ के अलावा सरिया अंचल इंस्पेक्टर ज्ञान रंजन, बिरनी थाना प्रभारी आकाश भारद्वाज, सरिया थाना प्रभारी आलोक कुमार, भरकट्टा ओपी प्रभारी प्रकाश रंजन, बिरनी थाना के एसआई देवानंद कुमार, एसआई लालचंद महतो, एसपी कार्यालय के तकनीकी शाखा और बिरनी थाना एवं सरिया थाना के रिजर्व गार्ड शामिल थे.

सख्त पूछताछ में उगला राज

एसपी ने बताया कि गुप्त सूचना, तकनीकी शाखा एवं मानवीय साक्ष्य के आधार पर दिनांक 13 जनवरी को धनबाद जिला के तोपचांची थानांतर्गत मतारी गांव स्थित फुटबॉल मैदान में छापेमारी कर चार युवकों को गिरफ्तार कर लिया गया. थाना में सख्त पूछताछ में चारों ने अपनी संलिप्तता क़बूल ली. उक्त लोगों ने बताया कि वारदात में 13 लोग शामिल थे.

मोडस ओपरेंडी :

बताया कि घटना से पूर्व घर की रेकी की गयी थी तथा घटना की रात करीब 8:30 बजे घटनास्थल के करीब 1.5 किलोमीटर दूर पश्चिम दिशा के एक जंगल में घटना को अंजाम देने को लेकर पूरी योजना तैयार कर रात्रि करीब एक बजे घर पहुंचे और चारों तरफ़ देखरेख एवं पुलिस की गतिविधियां पर नज़र रखने के लिए दो साथी लगा दिये गये. इसके बाद बाक़ी लोग घर की बाड़ी में रखी सीढ़ी का प्रयोग कर घर के अंदर घुस गये. घर के सबसे बुजुर्ग सदस्य का दरवाजा खुला था जिसे हथियार के बल पर कब्जे में ले लिया गया. इसके बाद सभी लोग घर के दूसरे तल्ले में सो रहे दोनों बेटों को हथियार के बल पर हाथ बांध दिया गया और घर की महिला एवं बच्चों को डराकर घर के अंदर अलमीरा में रखे आभूषण और पैसा के अलावा उनकी किराना दुकान के रखे पैसे भी निकाल लिये.

बरामद :

एसपी ने बताया कि अपराधियों के पास से पुलिस ने एक सफेद रंग की बिना नंबर प्लेट की अपाची बाइक, एक टीवी राइडर बाइक, कांड में लूटे गये पैसों में 55 हज़ार, तीन एंड्रॉइड फ़ोन व दो की पैड फोन शामिल हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version